प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने किया स्वागत
मुंबई. मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य स्थानीय निकायों के चुनावों की पृष्ठभूमि में इनकमिंग तेज हो गई है. यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. इस मौके पर पालघर, कल्याण-डोंबिवली, चंद्रपुर जिले के कई पूर्व नगरसेवक बीजेपी में शामिल हुए. पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी को कमल धारी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
पूरे राज्य से तथा सभी सियासी दलों के नेताओं के बीच मानों
बीजेपी में शामिल होने की होड मची है. ऐसा बीते सप्ताह भर से लगातार देखने को मिल रहा है. इस दौरान बीजेपी ने गुरुवार को यूबीटी और कांग्रेस को जोरदार झटका दिया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के पालघर जिले के पूर्व नगरसेवक उपेंद्र पाटिल भाजपा में शामिल हुए. कल्याण डोंबिवली से कांग्रेस के नंदू म्हात्रे, जितेंद्र भोईर, हृदयनाथ भोईर समेत सात पूर्व नगरसेवक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इसी कार्यक्रम में चंद्रपुर जिले के वरोरा भद्रावती के पूर्व शहर अध्यक्ष अनिल धानोरकर, उबाठा के 9 पूर्व नगरसेवकों और पालघर जिले के उबाठा नेता उपेंद्र पाटिल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो वहीं कल्याण-डोंबिवली के पूर्व कांग्रेस नगरसेवक हर्षदा भोईर, बुधराम सरनोबत, शैलेंद्र भोईर, सदानंद म्हात्रे और वरोरा भद्रावती के पूर्व नगरसेवक प्रशांत झाड़े, प्रमोद नागोसे, सुश्री रेखा राजुरकर, लीलाथाई धुमाने, प्रतिभा निमकर, प्रतिभा निमकर, शारदा थवसे पार्टी में शामिल होने वालों में शामिल हैं. पालघर जिले के कामगार क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपेंद्र पाटिल के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल होने वालों में संजय चव्हाण, अमोल पगधरे, मकरंद पाटिल, सागर सावंत, सिद्धेश्वर ऊंबेरे, सुरेश धोडी, संतोष तरे और यूबीटी के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी का स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विश्वास के साथ, विभिन्न दलों के पूर्व नगरसेवक और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. हम उन सभी का विश्वास टूटने नहीं देंगे. पालघर के पालकमंत्री गणेश नाईक ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ठाणे जिले में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. पक्ष प्रवेश के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हंसराज अहीर, पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटिल, पालघर के कार्यवाहक मंत्री गणेश नाइक, विधायक करण देवताले, प्रदेश महासचिव विधायक विक्रांत पाटिल, माधवी नाईक, कल्याण जिला अध्यक्ष नंदू परब, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन आदि उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version