मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधायक अनिल परब, राज्य के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम का पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं. मानसून सत्र के दौरान सनसनीखेज आरोपों के जरिए मंत्री कदम को बार-बार घेरने वाले परब ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंत्री कदम पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला. परब ने ने कहा कि रत्नागिरी में जगबुड़ी नदी से गाद निकाली जा रही है. कदम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र देकर इस गाद को हटाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन गाद के बहाने नदी से रेत निकाली जा रही है.
परब ने कहा कि गाद से अलग की रेत योगिता डेंटल कॉलेज के परिसर में पड़ी है. यह कॉलेज मंत्री कदम की बहन का है. जगबुड़ी नदी से यह रेत योगिता डेंटल कॉलेज के पास कैसे आई? यह रेत यहां क्या कर रही है? इस रेत का क्या किया जा रहा है? ये सवाल इस समय अनिल परब ने उठाए थे. साथ ही, जहां भी रेत गिरी है, हमने उसे जियो-टैग किया है और ड्रोन कैमरे से उसकी शूटिंग की है. मेरे पास इसकी तस्वीरें और वीडियो हैं. मैं कल इसकी पेन ड्राइव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दूंगा.
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद लगी रोक
योगेश कदम के पिता ने कल कहा था कि उनके बच्चे बेहद करतृत्वान हैं. लेकिन यह उन्हीं का प्रताप है. उन्होंने कहा कि निकाली जानी थी महादेव नाले से रेत लेकिन निकाली गई सावित्री नदी की रेत. उनके घर में काम करनेवाल अकील मुकादम यह सब काम करता है. कदम का दावा है कि मनासून सत्र के दौरान उनके द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मद्दा उठाए जाने के बाद गाद निकालने का काम रोक दिया गया है. मैं कल सारे कागजात, पेन ड्राइव और बाकी सभी दस्तावेज देवेंद्र फडणवीस को दे दूंगा.
की इस्तफे की मांग
अनिल परब ने मंत्री कदम के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनसे इस्तीफा नहीं लेंगे इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मंत्री योगेश कदम का इस्तीफा लेना चाहिए. इसके साथ-साथ उन्होंने योगेश कदम को चुनौतीी देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करें… अधिकारों के हनन का मामला दर्ज करें. उन्होंने कहा कि इस मामले में देवेंद्र फडणवीस को मंत्री कदम का इस्तीफा लेना चाहिए, अन्यथा मैं अदालत जाऊंगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version