मुंबई. ‘जलजला’ शब्द आमतौर पर भूकंप के लिए इस्तेमाल की जाता है. लेकिन आसमान से बरसे जीवनदाई जल ने मुंबई एमएमआर के लोगों को दहला दिया. अपनी जिंदादिली और कभी न रुकने की खूबी के लिए मशहूर मशहूर मुंबई में सोमवार को आसमानी आफत अर्थात मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बीते शुक्रवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार की शाम तक जारी रहा. इस वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया. अंधेरी सबवे, कुर्ला, वडाला, चूनाभट्टी, हिंदमाता, दादर, मुंबई सेंट्रल और गांधी मार्केट (किंग्ज सर्कल) सहित कई अन्य इलाकों में सड़कों जल जमाव के कारण ट्रैफिक जाम हो गया. बारिश के लगातार तेज होने की वजह से प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर स्कूलों में सुबह के सत्र के बाद छुट्टी घोषित कर दी. हालांकि, सोमवार की शाम से बरसात थम गई है. लेकिन मौसम विभाग की मुंबई एमएमआर सही राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिन के लिए जारी अलर्ट के मद्देनजर मुंबई में स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित की गई है.


सड़कों पर उतरे असली बाहुबली
मुंबई में जब भारी बारिश से हुए जल जमाव के कारण लोग ट्रैफिक में फंस गए तो असली बाहुबली यानी पुलिसकर्मी लोगों की मदद के लिए सड़कों पर डट गए. घुटने भर पानी में लोगों को सहरा देकर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. इस दौरान माटुंगा / सायन पुलिस स्टेशन के पास पानी में बंद हुई स्कूल बस से बच्चों को ‘बाहुबली’ की तरह सुरक्षित स्थानों पर ले जाते पुलिसकर्मियों के तस्वीर और वीडियो की पूरी दुनिया में सराहना की गई.
क्यों हुआ जल जमाव?
मुंबई में लगभग सोमवार को महज 6 घंटे में 170 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान चेंबूर में सर्वाधिक 177 मिमी बारिश हुई. इस वजह से कई निचले इलाकों में जलजमाव होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्माण हो गई. लेकिन उल्लेखनीय ये रहा कि मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेनें लोकल ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगातार डटी रही. लेकिन उनकी गति धीमी रही.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version