मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के साथ युति के संकेत सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रंग शारदा में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में दिया था. लेकिन इसके एक दिन बाद उद्धव ने अपने पदाधिकारियों को सभी सीटों पर तैयारी करने का निर्देश देकर सभी को सकते में डाल दिया है. उद्धव ने मंगलवार को अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि मनसे के साथ युति होगी या नहीं होगी, इस पर पार्टी जल्द फैसला लेगी. लेकिन फिलहाल आप सभी सीटों पर तैयारी जारी रखो.
मुंबई महानगर पालिका एवं नगर निगम चुनावों सहित स्थानीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना अक्टूबर के अंत तक जारी होने और नवंबर-दिसंबर में मतदान होने की संभावना है. इसी पृष्ठभूमि में उद्धव ठाकरे ने एमएमआर क्षेत्र में नगर निगम चुनावों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई, उल्हासनगर, भिवंडी, वसई विरार की 7 नगर निगम चुनावों की तैयारियों की जिला प्रमुखों और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिए कि जहां अभी तक समूह प्रमुखों की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां समूह प्रमुखों की नियुक्ति की जाए और नगर निगम चुनावों के परिप्रेक्ष्य में संगठनात्मक तैयारी की जाए. उद्धव ने कहा कि अदालत के फैसले के अनुसार, नए वार्ड ढांचे के अनुसार होने वाले चुनावों पर विशेष ध्यान दें और जो कुछ हो रहा है उस पर कड़ी नजर रखें.
मनपा में हमें बहुमत मिलेगा
सांसद राऊत ने कहा है कि राज और उद्धव ठाकरे के साथ आने से नगर निगम चुनावों में बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा है कि हमें मुंबई, ठाणे, कल्याण, पुणे, नासिक में बहुमत मिलेगा. एक तरह से रातत ने संकेत दिया है कि दोनों भाई साथ आ रहे हैं.
गठबंधन को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं
हिंदी मुद्दे पर एक सभा हुई, राज ठाकरे उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री गए. लेकिन सबकी नजर इस बात पर है कि ठाकरे बंधुओं के गठबंधन की घोषणा कब होगी. उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर बार-बार सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. लेकिन राज ठाकरे पता बताने को तैयार नहीं थे. हालांकि, मनसे की सभा में राज ठाकरे के एक बयान ने गठबंधन की चर्चा को फिर से गति दे दी.
राज ने दिया है मनोमिलन का संदेश
सोमवार को राज ने मनसे कार्यकर्ताओं के सामने बोलते हुए उद्धव ठाकरे का जिक्र किया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मनोमिलन का संदेश देते हुए कहा था कि हम दोनों भाई 20 साल बाद साथ आ सकते हैं, तो तुम लोग क्यों लड़ रहे हो? राज ठाकरे ने मनसे पदाधिकारियों से पूछा था. हालांकि राज ने यूबीटी के साथ युति के बारे में स्पष्ट रूप से कोई खुलासा नहीं किया. इसलिए माना जा रहा है कि उद्धव ने भी अब दबाव की रणनीति के तहत अपने पदाधिकारियों को सभी सीटों पर तैयारी करने का निर्देश दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version