मौत के डर से ट्रेन से कूदे : मौत के मुंह में समाए

मुंबई. कहते हैं कि मौत से कोई भाग नहीं सकता है लेकिन जलगांव में मौत से बचकर भागने के प्रयास के दौरान हुए रेल हादसे में 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला जलगांव के पास स्थित पाचोरा इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लखनऊ से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने पर फैली आग लगने की अफवाह के बाद यह दुर्घटना घटित हुई. आग लगने की अफवाह पर ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से कूदने लगे और उसी दौरान बगल की पटरी पर आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
 रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे कोच (जनरल कंपार्टमेंट) में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं निकला था. इसकी वजह से आग लगने की अफवाह के कारण चैन पुलिंग हुई थी और कुछ यात्री घबराहट में उतरकर बगल वाली ट्रैक पर पहुंच गए. उसी दौरान उस ट्रैक पर आई कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की कटकर मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. नासिक रेलवे डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हैं. पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है.

गृहमंत्री अमित शाह ने की फडणवीस से बात
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

मृतकों के उत्तराधिकारियों को 5 लाख रुपए की मदद
राज्य सरकार ने जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मरने वालों के उत्तराधिकारियों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है. इस दौरान विश्व आर्थिक मंच की बैठक के सिलसिले में दावोस दौरे पर गए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीष महाजन और तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version