मुंबई. मनपा ने अनाधिकृत फेरीवालों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है. ‘फेरीवाला मुक्त क्षेत्र’ अभियान के तहत पिछले सात दिनों में विभिन्न विभागों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस अभियान में फेरीवालों से लगभग 2,763 औजार जब्त किए गए हैं. इसमें 544 चार पहिया हाथ गाड़ियां, 968 घरेलू गैस सिलेंडर और 1,251 अन्य विविध वस्तुएं शामिल हैं.
मनपा आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशानुसार अनाधिकृत फेरीवालों, लावारिस वाहनों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. तदनुसार, अतिरिक्त नगर आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. मुंबई महानगर में अनाधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मनपा प्रशासन और मुंबई पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
20 फेरीवाला मुक्त क्षेत्र
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, मुंबई मनपा की सीमा के भीतर 20 व्यस्त स्थानों को फेरीवालों से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अनुरूप, मनपा लगातार उन फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो मुंबईकरों के फुटपाथों और सड़कों के उपयोग में बाधा डालते हैं और जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तरीके से खुले में खाद्य पदार्थ बेचते हैं.

17 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय अभियान में विभिन्न विभागों में चार पहिया वाहन गाड़ियां, सिलेंडर और चूल्हे, ग्रेट, पैन, शावरमा मशीन आदि जब्त किए गए हैं. यह अतिक्रमण विरोधी अभियान नियमित कार्यालय समय के अलावा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच चलाया गया. मुंबई में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

  • चंदा जाधव, डिप्टी कमिश्नर (स्पेशल)
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version