मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स, डायमंड, सोना और विदेशी मुद्रा के साथ – साथ संरक्षित वन्यजीवों तस्करी भी लगातार जारी है. इसका खुलासा कस्टम विभाग की कार्रवाई में एक बार फिर हुआ है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुंबई आए एक शख्स को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम शाहरूख खान हस्सन बताया जा रहा है. शाहरूख के बैग से दो किंकाजोउ, दो पिग्मी मारमोसेट और पचास एल्बिनो रेड-ईयरड स्लाइडर बरामद हुए हैं.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि बैंकॉक से मुंबई आने वाले विमान में संरक्षित वन्यजीवों की तस्करी की गुप्त सूचना मुंबई कस्टम की टीम को मिली थी. टीम ने सूचना के आधार पर शाहरूख को हिरासत में लिया तो उसके बैग की तलाशी में उपरोक्त संरक्षित वन्यजीवों की बरामदगी की गई. पुलिस ने शाहरूख खान को कस्टम एक्ट, 1962 और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.