टीम इंडिया और बॉलीवुड का रिश्ता कोई नया नहीं है. टीम इंडिया के के क्रिकेटरों के साथ कई अभिनेत्रियां व मॉडल अब तक घर बसा चुकी हैं. इस कड़ी में अनुष्का शर्मा विराट कोहली, जाहिर खान- सागरिका घाटगे, केएल राहुल-अथिया शेट्टी, युवराज सिंह – हेजल कीच, हरभजन सिंह गीता बसरा तथा यजुवेंद्र चहल-धनश्री आदि का नाम प्रमुख रूप से लिया जा सकता है. इस सूची में अब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज व बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा का नाम भी जुड़ जाएगा, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं. इनके डेटिंग की खबरें इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बन रही हैं. हालांकि इस बारे में सिराज या माहिरा ने अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन माहिरा की मां ने डेटिंग की खबरों को मीडिया की खुराफात बताते हुए खारिज कर दिया. सिराज का नाम पहले आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा गया था, लेकिन सिराज ने जनाई को अपनी बहन बता कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया था. तो वहीं सिराज के माहिरा को डेट करने की खबरों के बारे में माहिरा की मां ने कहा है कि उनकी बेटी एक सेलिब्रिटी है और यह सब मीडिया की अटकलें हैं. सिराज के साथ डेटिंग की खबरों के बीच माहिरा शर्मा की नेट वर्थ भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version