एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई. सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भी पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह रौंद डाला.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत से पहले लगा कि सूर्या ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती किया है. क्योंकि साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46 रन) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 84 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से 10 वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 90 के पास पहुंच गया था.

ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाकर कड़ी चुनौती देगा लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए. टीम इंडिया के स्पिनरों ने पासा पलट दिया. 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने फरहान को आउट किया. लेकिन आउट होने से पहले फरहान ने 37 गेंद में 58 रन की धुआंधार पारी खेली. फरहान ने फख़र ज़मान के साथ पहले विकेट के लिए 84 रनों की सराहनीय साझेदारी निभाई. उसके बाद 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर सैम अयूब 14 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बन गए. फिर वरुण ने फखर को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया. बाकी काम अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने पूरा कर दिया. भारतीय टीम ने मैच में शानदार ढंग से वापसी करते हुए पूरे पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया. फरहान, फखर और सईम के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 10 के पार नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तानी टीम ने आखिरी 9 विकेट 33 रन के अंतराल पर ही गंवा दिए. टीम इंडिया के वरुण, अक्षर और बुमराह ने 2-2 विकेट झटके.
खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत
147 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. इस पूरे एशिया कप में टीम इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा फाइनल मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के दूसरे ओवर में फहीम अशरफ की स्लोअर गेंद पर हारिस रऊफ ने मिड ऑन पर उनका शानदार कैच लपक लिया. टीम इंडिया इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी, तभी कप्तान सूर्या आउट हो गए.

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में देशवासियों को एक बार फिर से निराश किया. चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी सूर्य बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन ने उन्हें सलमान के हाथों कैच करा कर भारत को दूसरा बड़ा झटका दिया. भारत का स्कोर दो विकेट पर 10 रन था. इसके बाद टीम की पूरी उम्मीद उप कप्तान शुभमन गिल पर टिक गई. लेकिन गिल ने भी निराश किया. गिल 10 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी फहीम की धीमी गेंद पर रऊफ ने मिड ऑन पर एक और शानदार कैच लपक लिया और गिल को पैवेलियन लौटना पड़ा. इस तरह से चौथे ओवर तक टीम इंडिया के तीन मुख्य बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए थे जबकि टीम का स्कोर सिर्फ 20 रन ही पहुंचा था.


तिलक-संजू ने संभाला
टीम इंडिया बड़े संकट में घिर गई थी लेकिन तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने समझदारी खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला. दोनों 13वें ओवर तक मैदान पर डटे रहे. हालांकि इस दौरान एक जीवनदान (कैच छूटने) के बाद भी संजू बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. अबरार द्वारा फेंके गए मैच के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर फरहान ने संजू का कैच लपक लिया और वह 21 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए.
रोमांचक रहे आखिरी ओवर
संजू के बाद मैदान पर आए शिवम दुबे ने तिलक के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों की जम कर खबर ली. इस बीच तिलक ने अपनी पारी की 41वीं गेंद पर अपना अर्ध शतक पूरा किया. आखिरी तीन ओवरों में भारत को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे. रऊफ ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी आखिरी गेंद फुलटॉस आई, जिस पर शिवम ने छक्का मार दिया. अंत में 12 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी. 19 ओवर फेंक रहे अशरफ ने पहली 5 गेंदों में 7 रन खर्च कर दिए लेकिन इस दौरान अशरफ के चोटिल होने की वजह से ओवर की आखिरी गेंद फहीम से फिंकवाई गई. इस पूरे घटनाक्रम से शिवम का ध्यान भंग हुआ और वह फहीम की उस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर अफरीदी को कैच दे बैठे. लेकिन 22 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी की बदौलत शिवम ने टीम इंडिया की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया. अंततः टीम इंडिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी. मैच के आखिरी (20 वें) ओवर की पहली गेंद पर तिलक ने दो रन लिए. दूसरी गेंद पर तिलक ने छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर एक रन लिया. इस तरह से टीम इंडिया और पाकिस्तान का स्कोर बराबर हो गया. लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया और टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. मैच में 69 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए.

अजेय रही टीम इंडिया
रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप में 9वीं बार खिताबी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन एशिया कप 2025 भारतीय टीम के लिए हमेशा यादगार रहेगा. यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलने की वजह से जहां हमेशा चर्चा में रहेगा तो वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कोई भी टीम हरा नहीं पाई. सबसे बड़ी बात है कि इस एक टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीन बार बूरी तरह से हराया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version