मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंचा तनाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी कम नहीं हुआ है. इसका असर खेलों पर देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कहर बन कर टूट रहे हैं और मैच समाप्त होने के बाद हाथ नहीं मिलाकर अपना विरोध भी दर्ज करा रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों का ये पलटवार हारे हुए पाकिस्तानियों को जख्मों पर मिर्च की तरह पीड़ा दे रहा है. ऐसा एशिया कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के बाद ऐसा ही नजारा भारत पाकिस्तानी टीमों के बीच खेले गए कबड्डी के मैच में भी देखने को मिल. इस मैच में भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 81 के मुकाबले 26 पॉइंट्स से हरा दिया लेकिन उनसे हाथ मिला कर उन्हें सांत्वना देने से इनकार कर दिया. यह हैंडशेक विवाद एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है.
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने निर्दोष भारतीय पर्यटकों को निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से अपने सभी कूटनीतिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संबंधों को तोड़ लिया है. इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया तथा पाकिस्तानियों को उसके नूरखान बेस तक घुस कर मारा. भारतीय सेना के इस प्रहार से पाकिस्तानी कांपने लगे थे. क्योंकि उसके 100 से ज्यादा बड़े आतंकी मारे गए. एयर डिफेंस सिस्टम, कई और बेस और दर्जनों फाइटर एयर क्राफ्ट नष्ट हो गए. हालांकि इसके बाद भी भारतीय नागरिकों के मन से आक्रोश कम नहीं हुआ है. इसका असर पहले एशिया कप 2025 में और अब कबड्डी के मैच में देखने को मिला.
क्या हुआ था एशिया कप में?
एशिया कप क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट के बीच भारत और पाकिस्तानी टीम के बीच फाइनल मैच सहित कुल तीन मुकाबलों में भिड़ंत हुई थी. इन तीनों मैचों में पाकिस्तानी टीम को शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी. सर्वाधिक चर्चा हुई हैंडशेक विवाद की. तीनों मैचों में न ही टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया और न ही मैच जीतने के किसी भारतीय खिलाड़ी ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया. इतना ही न ही भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी होने की वजह से एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना स्वीकार किया. जिसकी वजह से तिलमिलाए नकवी भारतीय टीम द्वारा जीती गई ट्रॉफी अपने साथ लेकर भाग गए.
कबड्डी में ‘नो हैंडशेक’ विवाद
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान ने बहरीन में चल रहे तीसरे एशियन यूथ गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद शुरू हुआ. यह घटना तब हुई जब भारत और पाकिस्तान की टीमें कोर्ट में आमने-सामने थीं. मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से हराया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version