क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. इसमें आखिरी गेंद तक अनिश्चितता बनी रहती है. इस दौरान मिले मौके को संयम और विवेक से अपने हित में इस्तेमाल करना खिलाड़ी की प्रतिभा पर निर्भर करता है. अनिश्चितता के इस खेल में ऐसा ही कुछ गेंदबाज हर्षित राणा के साथ हुआ. पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच के दौरान हर्षित को अचानक इंटरनेशन क्रिकेट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल गया. उन्होंने इस अजीबोगरीब मौके को अपने हित में भुनाने के अवसर को व्यर्थ नहीं जाने दिया. मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में डेब्यू करने वाले हर्षित दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन पैवेलियन भेज कर शानदार शुरुआत की. बाद में वह जेकब बेथेल और एवर्टन को भी आउट करने में सफल रहे. अपनी इस घातक परफॉर्मेंस की बदौलत हर्षित, पांड्या एवं शिवम् दुबे के साथ टीम इंडिया की जीत के हीरो बन गए.

ऐसे हुई हर्षित की एंट्री
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (30 गेंद में 53 रन) और शिवम दुबे (34 गेंद में 53 रन) की तूफानी पारी खेली. इससे पहले 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद पांड्या (30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौके) तथा शिवम (34 गेंद में 7 चौके, 2 छक्के)
की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 181 रन बनाने में सफल रही. लेकिन भारतीय पारी के दौरान शिवम 20 वें ओवर में जेमी ओवरटन की गेंद पर घायल हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओवरटन का तेज बाउंसर दुबे के हेलमेट पर लगा, जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आने लगा और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद हर्षित को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में डेब्यू करने का मौका मिल गया.

इनका भी रहा सराहनीय योगदान
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 15 रनों से मिली जीत में अभिषेक शर्मा 19 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन और रिंकू सिंह 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन तथा गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई का भी सराहनीय योगदान रहा. रवि को उस समय गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिली थी जब टीम इंडिया विकेटों के लिए तरस रही थी. पावर प्ले के पहले पांच ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 53 रन जोड़ लिए थे. तब रवि ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और अगले दो ओवरों में पासा पलट दिया. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए. साकिब ने तीनों विकेट एक ही ओवर में चटकाए. इस दौरान संजू सैमसन मात्र एक ही रन बना सके जबकि तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए. साकिब के अलावा इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने भी 26 गेंद पर 51 रनों की धुआंधार पारी खेली. लेकिन इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी.

बने कई रिकॉर्ड
इस जीत के साथ भारत ने टी-20 सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है. भारत की घर पर टी-20 सीरीज में लगातार 17वीं जीत है. सूर्या ने अभी तक कप्तानी में सीरीज नहीं गंवाया हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version