मुंबई. हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में शिवसेना नेता, विधायक एवं विभाग प्रमुख एड. डॉ. अनिल परब व विधायक वरुण सरदेसाई के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक ९४ के नागरिकों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आधुनिक यंत्रों से मरीजों के आंखों की जांच की गई.
इस मौके पर विधानसभा संगठक पूजा सुर्वे, महिला उपविभाग संगठक दिपीका साटम, अलका साटम, पूर्व नगरसेविका प्रज्ञा दिपक भुतकर, शाखाप्रमुख संदीप शिवलकर, वसंत गावडे, उप शाखाप्रमुख अनंत शेलार, नंदकुमार परब, जवाहर गौंड, अनिल राऊत, उमेश मेस्त्री, मनोहर पांचाल, जाकिर कुरैशी, वरिष्ठ शिवसैनिक चंद्रपाल यादव सहित कई अन्य मौजूदा एवं पूर्व पदाधिकारी, गटप्रमुख, महिला आघाडी, शिवसैनिक व स्थानिक नागरिक उपस्थित रहे. शिविर का आयोजन उपविभाग प्रमुख एवं पूर्व नगरसेवक दिपक (राजू) भूतकर ने किया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version