दक्षिण और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अब विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘छावा’ में महारानी येसूबाई भोसले के किरदार में नजर आएंगी. ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर सपूत छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की गाथा है. फिल्म में दिखाया गया है कि शिवाजी महाराज के निधन के बाद उनके साम्राज्य पर कब्जा करने की चाह रखनेवाले मुगल बादशाह औरंगजेब के दांत संभाजी महाराज ने कैसे खट्टे किए थे. संभाजी महाराज ने 22 साल की उम्र से लेकर 32 साल की उम्र तक 127 युद्ध किए और जीते थे. उनके शौर्य से शर्मिंदा हुए औरंगजेब ने अपना ताज त्याग दिया था. उसने प्रण लिया था कि संभाजी महाराज के अंत से पहले वह सर पर ताज धारण नहीं करेगा. फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. पैर में चोट के बावजूद ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची रश्मिका ने इस ऐतिहासिक किरदार को निभाने का मौका देने के लिए फिल्म के निर्माता का आभार माना. उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से आकर महारानी येसुबाई का किरदार निभाना मेरे लिए इस जीवन की सबसे खास बात है. मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि इसके बाद, मैं खुशी खुशी रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं. मैं रोने वाली इंसान नहीं हूं लेकिन इस ट्रेलर ने मुझे इमोशनल कर दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version