मुंबई. प्रतिबंधित ‘उल्लू’ ऐप पर काम कर चुकी एक कथित अभिनेत्री मुंबई से सटे मीरा रोड के एक मॉल में सेक्स रैकेट चला रही थी. पुलिस की छापेमारी में 41 वर्षीया आरोपी अभिनेत्री के सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री टीवी में छोटे मोटे किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों, मॉडलों तथा नई कलाकारों को झटपट पैसे का झांसा देकर उनसे जिस्मफरोशी कराती थी. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेज कर जाल बिछाया, जिसमे अभिनेत्री फंस गई.
मिली जानकारी के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर काशी मीरा पुलिस की टीम ने दो नकली ग्राहकों को सेक्स रैकेट चलाने वाली 41 वर्षीय आरोपी अनुष्का मोनी मोहन दास से संपर्क करने को कहा. आरोपी 41 वर्षीया आरोपी अनुष्का प्रतिबंधित उल्लु ऐप की एक कलाकार है. आरोपी ने ग्राहकों को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर काशीमीरा के एक मॉल में बुलाया था. वहां पहले से तैयार पुलिस की टीम ने आरोपी अभिनेत्री को पैसे लेने के दौरान रंगे हाथ मौके से पकड़ लिया. तो वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई में दो युवतियों को मुक्त भी कराया. बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवतियां टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. पुलिस ने फिलहाल मुक्त कराई गईं अभिनेत्रियों को हिरासत में लेकर महिला आश्रम में भेज दिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (3) (मानव तस्करी से संबंधित) और अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (पी. आई. टी. ए.) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि रैकेट के पीछे अन्य व्यक्तियों, दलालों और नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच कर रही है.
अमीरजादे थे ग्राहक
पुलिस के सूत्रों का दावा है कि “रैकेट कुलीन समुदाय (अमीर) के ग्राहकों को सेक्स के लिए युवतियों (अभिनेत्रियों) की आपूर्ति करता था. आरोपी अभिनेत्री एक मध्यस्थ की भूमिका निभा रही थी. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस की इस छापेमारी से मनोरंजन जगत के काले सच का खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने उल्लु, ऑल्ट बालाजी सहित अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले 10 ऐप के खिलाफ कार्रवाई की और भारत में इन ऐप को ब्लॉक कर दिया. इससे ऐप में धारावाहिकों के लिए काम करने वाले कलाकार मुश्किलों में घिर गए हैं. रुपहले पर्दे की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए उन्हें पैसे कमाने का शॉर्टकट मार्ग अपनाना पड़ा होगा.