मुंबई. 26 जुलाई 2005 की बरसाती बाढ़ की विभिसिकता को मुंबईकर शायद ही कभी भूल पाएंगे. हर साल मानसून में हाई टाइड के दौरान जब बारिश होती है तो मुंबईकर 26 जुलाई को याद करके सिहर उठते हैं. आगामी मानसून के संदर्भ में भी कुछ ऐसी ही जानकारी सामने आई है. जून 2025 में शुरू होनेवाली बारिश के बाद मुंबईकरों के लिए 18 दिन टेंशन के होंगे. क्योंकि इस दिन समुद्र पूरे उफान पर रहेगा. इस दौरान यदि बारिश होगी तो मुंबईकरों को एक बार फिर से 26 जुलाई जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है.
मुंबईकर इन दिनों भले ही उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं और यह सिलसिला एगले करीब दो महीनों तक जारी रहेगा लेकिन दो महीने बाद उन्हें गर्मी से राहत तो मिल जाएगी लेकिन मानसून में 18 दिन हाईटाईड मुंबईकरों का टेंशन बढ़ाने का काम करेगा. मनपा द्वारा जीरी की गई पूर्व सूचना के अनुसार इस वर्ष मानसून का मौसम अधिक तीव्र होगा तथा राज्य और मुंबई शहर के समुद्र में 18 दिनों तक ऊंची लहरें उठेंगी. जून से सितंबर तक समुद्र में उठने वाली लहरों की ऊंचाई साढ़े चार मीटर से अधिक होगी. इसलिए, संभावित खतरे को देखते हुए, नगर पालिका के आपातकालीन विभाग ने मुंबईकरों से उचित सावधानी बरतने और समुद्र तटों, मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया पर भीड़भाड़ से बचने की अपील की है.


जलजमाव का खतरा बढ़ेगा
महानगर पालिका द्वारा पहले ही जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मानसून के दौरान समुद्र 18 दिनों तक अशांत रहेगा. यदि इस दौरान समुद्र में ज्वार के समय पर ज्यादा बारिश होती है तो निचले इलाकों में पानी भरने और जनजीवन प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाएगा.

महीने के अनुसार हाई टाईट, उच्च ज्वार अनुसूची…
जून जुलाई अगस्त सितंबर
24- 11.15 बजे 24- 11.57 बजे 10- 12.47 बजे 8- 12.10 बजे
– 4.59 मीटर – 4.57 मीटर – 4.50 मीटर -4.57 मीटर
25- दोपहर 12.05 बजे 25- दोपहर 12.40 बजे 11- दोपहर 13.19 बजे 9- दोपहर 12.41 बजे
– 4.71 मीटर – 4.66 मीटर – 4.58 मीटर – 4.63 मीटर
26 – 12.55 बजे 26 – 13.20 बजे 12 – 13.52 बजे 10 – 1.15 बजे
– 4.75 मीटर – 4.67 मीटर – 4.58 मीटर – 4.59 मीटर
27- 13.40 बजे 27- 13.56 बजे 23- 12.16 बजे 11- 1.58 बजे
– 4.73 मीटर – 4.60 मीटर – 4.54 मीटर – 4.59 मीटर
28- 14.26 बजे 24- 12.48 बजे
– 4.64 मीटर – 4.53 मीटर

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version