मुंबई. बढ़ती गर्मा से इन दिनों सिर्फ मुंबईकर ही परेशान नहीं हैं. बल्कि गर्मी बीकेसी स्थित खाड़ी क्षेत्र में रहनेवाले सरीसृप वर्ग के प्राणियों को भी बेहाल कर रही है. शुक्रवार को गर्मी से बेहाल ऐसे ही एक नागराज को बीकेसी क्षेत्र में सड़क पर घूमते देखा गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्रों ने नागराज को पकड़कर सुरक्षित वनक्षेत्र में पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार, बांद्रा- पूर्व के बीकेसी स्थित वोकहार्ट अस्पताल के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में दोपहर करीब 2:15 बजे में एक सांप घुस आया था. इस घटना से वहां लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से मिली सूचना के बाद धारावी स्थित वापरा नामक प्राणि मित्र संगठन से जुड़े सर्प मित्र अतुल कांबले अपने सहयोगी सतीश पटेल के साथ मौके पर पहुंच गए.
घास-पत्तों के कारण हुई परेशानी
अतुल कांबले ने बताया कि लोगों ने बताया कि सांप पहले मुख्य सड़क के पास घूम रहा था. बाद में उसे निर्माणाधीन इमारत के पास स्थित बरगद के पेड़ की ओर जाते देखा गया था. वहां काफी घांस और खर-पतवार होने की वजह से सांप को ढूंढ़ने में काफी परेशानी हुई. सावधानी पूर्वक तलाश करने पर सांप वहां से गुजर रही एक नाली में छिपा दिख गया. अतुल कांबले ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और मुंबई रेंज फॉरेस्ट कंट्रोल नंबर पर फोन करके क्षेत्र के वन अधिकारी रोशन दादा शिंदे को नाग प्रजाती के उक्त जहरीले सर्प को पकड़ने की सूचना दी. कांबले ने बताया कि लगभग पांच फुट लंबा नाग गर्मी से परेशान होकर तथा भोजन की तलाश में वहां पहुंचा था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version