मुंबई. हिंदी और गुजराती टीवी सीरियलों में काम कर चुकी एक बड़ी अभिनेत्री को बड़ा झटका लगा है. नौवीं कक्षा में पढ़ानेवाला उनके 14 वर्षीय बेटे ने 57 मंजिला अट्टालिका कूद कर मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री मां द्वारा ट्यूशन जाने के लिए कहने से नाराज बच्चे ने खुदकुशी जैसा अप्रत्याशित कदम उठाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांदिवली की एक बड़ी इमारत की 51वीं मंजिल पर रहने वाली अभिनेत्री ने बुधवार की शाम अपने बेटे को ट्यूशन जाने के लिए कहा था. बच्चा ट्यूशन नहीं जाना चाहता था. अभिनेत्री के जोर देने पर वह घर से बाहर तो निकला लेकिन कुछ देर बाद सुरक्षा रक्षक ने उसके नीचे कूद कर खुदकुशी करने की सूचना दी. कांदिवली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामलों की जांच में जुट गई है.
खड़े हुए कई सवाल
अभिनेत्री के बेटे की खुदकुशी की घटना ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है. लोग सवाल पूछ रहे हैं क्या अभिभावक अपने बच्चों को डांट नहीं सकते हैं? स्कूल या ट्यूशन जाने के लिए कहने पर यदि बच्चे इस तरह से आत्महत्या करने लगेंगे तो अभिभावक उन्हें पढ़ने-लिखने के लिए कैसे कहेंगे?
ये है जानकारों का कहना
जानकारों का कहना है कि स्मार्टफोन, वीडियो गेम्स, बच्चों से उनका बचपन छीन रहे हैं. बच्चे आत्मकेंद्रित होकर कुंठाग्रस्त होने लगे हैं. उनमें आक्रामकता बढ़ रही है. माता पिता की व्यस्तता आग में घी का काम कर रही है. जबकि माता पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए. दोस्त बनकर उनकी दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए. 14 वर्षीय बच्चे ने खुदकुशी जैसा अप्रत्याशित कदम अचानक नहीं उठाया होगा. बल्कि ये लंबे समय से जमा हो रही मानसिक पीड़ा और दबाव का नतीजा हो सकता है. बच्चा यदि पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं ले रहा है, स्कूल ट्यूशन जाने से कतरा रहा है तो अभिभावकों को चाहिए कि बच्चे को विश्वास में लेकर उसकी परेशानी का कारण जानने का प्रयास करें. जरूरत महसूस होने पर मानसिक चिकित्सकों की भी सलाह लेनी चाहिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version