मुंबई. मुंबई. पुरुष मित्र को बुरे समय में पैसे उधार देना, 42 वर्षीया महिला की मौत का कारण बन गया. कर्जदार मित्र ने पैसे वापस मांगने पर मददगार महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. ठाणे जिला के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास घटी इस घटना में मृत महिला की पहचान 42 वर्षीया सीमा कांबले के रूप में सामने आई है.
सीमा अंबरनाथ के बारकूपाडा क्षेत्र स्थित भोईर चाल में अपनी 13 वर्षीया बेटी के साथ रहती थी. वह बेबी सीटिंग का काम करके अपना गुजारा करती थी. सीमा अंबरनाथ रेलवे स्टेशन से हुतात्मा चौक की ओर जानेवाले मार्ग पर स्थित साई बाबा मंदिर की सीढ़ियों पर एक पुरुष के साथ बैठकर बात कर रही थी. उसी दौरान उनके बीच किसी बात पर बहस होने लगी. बहस से गुस्साए पुरुष ने सीमा पर चाकू से हमला बोल दिया. भरी दोपहरी में हुई इस घटना के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे. लेकिन मदद के लिए आगे आनेवालों को आरोपी ने चाकू दिखा कर डरा दिया. उसके मौके से भागने के बाद जमीन पर खून से लथपथ पड़ी सीमा को लोग ऑटो रिक्शा में डालकर पास के निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद सीमा को मृत घोषित कर दिया.

दोस्त निकला हमलावर

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने हमलावर की पहचान राहुल भिंगरकर के रूप में की. राहुल सीमा के ही मोहल्ले का निवासी था. सहानुभूति जताकर और छोटी मोटी मदद करके उसने सीमा से दोस्ती की थी. बाद में उसने कुछ परेशानियों का बहाना बनाकर सीमा से ढाई लाख रुपए उधार ले लिए थे. बताया जा रहा है कि सीमा ने वो पैसे अपनी बेटी के भविष्य के लिए रखे थे. इसलिए कुछ वक्त बाद वह राहुल से पैसे वापस मांगने लगी थी. राहुल, सीमा के तग़ादों तंग हो गया था. पैसे वापस लौटाने से बचने के लिए उसने सीमा को मौत के घाट उतार दिया.
दबोचा गया आरोपी
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहुल को कुछ ही घंटे के बाद दबोच लिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version