बॉलीवुड की सविता भाभी यानी अभिनेत्री रोजलीन खान और अभिनेत्री हिना खान के बीच के झगड़े में हिना के पक्ष में बोलकर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फालतू का पंगा मोल ले लिया है. फटे में टांग डालने के वजह रोजलीन ने अब अंकिता पर जोरदार हमला बोल दिया है. मामला ऐसा है कि कैंसर से जूझ रही हिना खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रोजलीन ने हिना की आलोचना की थी. रोजलीन ने हिना के बीमार होने की बात को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा था कि हिना ये सब ड्रामा प्रचार और सहानुभूति पाने के लिए कर रही हैं. और सवाल किया था कि यदि हिना थर्ड स्टेज कैंसर से ग्रस्त हैं तो क्या वह इसकी चिकित्सा पद्धति के बारे दो लाइन बता सकती हैं? रोजलीन ने हिना के बीमार होने की बात फैलाने के शर्मनाक कृत्य बताया था. इस बात के लिए अंकिता ने हिना का पक्ष लेते हुए रोजलीन को फटकार लगाई थी. जिसके बाद रोजलीन ने अंकिता का नाम लिए बगैर पलटवार किया है. रोजलीन ने अंकिता का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि एक महिला जो अपने पूर्व प्रेमी की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है, वह मुझे निचले स्तर के बारे में सिखा रही है. इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है, क्योंकि वह यह सब सस्ती प्रसिद्धि पाने के लिए कर रही है. बहन, कृपया “किमो” सही लिखें, ऐसा कहते हुए रोजलीन आगे तंज भर लहजे में पूछती हैं कि कौन बात कर रहा देखो? क्या मुझे ऐसी औरत को जवाब देना चाहिए? मेरे पैरों से बात करो. फिर रोजलीन हिना को लक्ष्य करते हुए लिखती है वह बिल में चूहे की तरह छिपी हुई है और कुत्ते भौंक रहे हैं. कुत्ते भौंक रहे हैं इस टिप्पणी को अंकिता से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version