मुंबई.एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान खिलाफ विजयी चौका लगाने के कारण सुर्खियों में आए क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों भारत के मोस्टवांटेड माफिया तथा अंतर राष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम कासकर के कारण सुर्खियों में हैं. दाऊद की ‘डी कंपनी’ का कथित शूटर बताकर मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नौशाद ने रिंकू से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. और अब नौशाद पुलिस की पूछताछ में निरंतर नए नए तथा सनसनीखेज खुलासे कर रहा है. पुलिस को पता चला है कि उसने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड में चंदा देने वाले अहमदाबाद के दो कारोबारियों से भी 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी.
मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी नौशाद को पुलिस ने बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और अजीत पवार की पार्टी एनसीपी के नेता जिशान सिद्दीकी को डी कंपनी के नाम पर
धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सलमान से दोस्ती की वजह से बिश्नोई गैंग ने जिशान के पिता तथा पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की वर्ष 2024 में दशहरे के दिन बांद्रा-पूर्व स्थित खेरनगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से सलमान और जीशान को बिश्नोई से कई बार धमकी मिल चुकी है. लेकिन हड़कंप तब मच गया जब जिशान को डी कंपनी से भी धमकी मिलने लगी. धमकी देने वाले ने जीशान से 10 करोड़ रुपए मांगे थे.
वेस्टइंडीज में मिला था नौशाद
जीशान को धमकी और 10 करोड़ रुपए की फिरौती के एक मामले की जांच के दौरान नौशाद का नाम सामने आया था. उसे वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद और टोबैगो क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इंटरपोल के हस्तक्षेप के बाद 1 अगस्त 2025 को वेस्टइंडीज ने नौशाद को भारत को सौंपा था. पूछताछ में उसने रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की बात बताई तो जांच अधिकारियों के हाथपांव फूल गए.
व्यापारियों से भी मांगा था पैसा
नौशाद ने अब बताया है कि उसने जीशान और रिंकू के अलावा देश के कई बड़े व्यापारियों एवं पेशावर लोगों से भी फिरौती की मांग की थी. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड में पैसा देने वाले कई व्यापारियों से उसने पैसा मांगा था. इतना ही नहीं उसने 18 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद के एक उद्योगपति से 20 करोड़ रुपए मांगे थे. इसी तरह 18 अप्रैल को वेस्टइंडीज के एक डॉक्टर अलीम मोहम्मद से उसने 50 लाख रुपए मांगे थे. अलीम को धमकी मामले ही वेस्टइंडीज की पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार किया था.
प्यार से देता था धमकी
पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद ने व्यापारियों को बहुत ही सभ्य भाषा में धमकी भरा ईमेल किया था. उसने 18 अप्रैल 2025 की रात 11.59 बजे व्यापारियों को विनम्र भाषा में भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा था, “आशा है कि आप ठीक होंगे. लेकिन कृपया इस ईमेल को गंभीरता से लेना. मुझे पता है कि आपका व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है. मुझे यह भी पता है कि चुनावी बॉन्ड के कारण आपके सरकार के साथ अच्छे संबंध हैं. मुझे ठीक-ठीक पता है कि आप कहां-कहां जाते हैं और आप अपने परिवार के साथ कहां रहते हैं. मुझे पता है कि आपके आवास और आपके वाहनों को कैसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसलिए कह रहा हूं कि इस ईमेल को पढ़ने के बाद पुलिस के पास मत जाना मुझे 20 करोड़ रुपए चाहिए. समय और जगह मैं आपको बता दूंगा. यदि आप अपनी जान बचाना चाहते हैं तो समय और स्थान को याद रखना तथा कृपया मुझे बता देना.