मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार, मुंबई की सड़कों के कंक्रीटीकरण पर खासा जोर दे रही है. नतीजतन मुंबई के अधिकांश हिस्सों में सदके अच्छी बन गई हैं. लेकिन इस मामले में बांद्रा पूर्व खेरवाड़ी के लोग बदनसीब साबित हुए हैं. क्योंकि मनपा वार्ड क्रमांक 95 और 96 में बंटी यह बस्ती पूरी तरह से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रह गई. इसकी गवाही इस बस्ती की सड़कें दे रही हैं.
मानसून से पहले मुंबई की सड़कों के कंक्रीटीकरण का काम पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपनगर के पालक मंत्री आशीष शेलार ने दिया था. लेकिन मनपा प्रशासन ने उस सूची में खेरवाड़ी की सड़कों को शामिल नहीं किया.
प्रशासन करता है खानापूर्ति
क्षेत्र में वार्ड 95 अंतर्गत आने वाले सांखला मार्ग का पश्चिमी छोर नाले में तब्दील हो चुका है. इस बस्ती के बहुसंख्य रहवासियों को इसी रास्ते शौच के लिए जाना पड़ता है. कीचड़ में फिसल कर लोगों खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों का गिरना यहां आम बात हो गई. इसी क्षेत्र के निवासी संतोष भीलवारा, सांखला मार्ग के इस हिस्से की मरम्मत और सफाई के लिए पिछले कई महीनों से मनपा अधिकारियों और स्थानीय नेताओं से मिन्नतें कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन के लोग साफ सफाई की औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं.

विधायक सरदेसाई ने किया था प्रयास
गौरतलब हो कि बांद्रा – पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक वरुण सरदेसाई ने इस बस्ती की कुछ सड़कों, खासकर सांखला मार्ग को बनाने के संबंध में करीब दो महीने पहले बैनर लगाए थे. लेकिन उक्त सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है.

विधायक सरदेसाई द्वारा सड़क निर्माण का यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने आपसी गुटबाजी की वजह से विरोध किया था. इसकी वजह से काम शुरू नहीं हो सका था. लेकिन अब दो मंडल के लोगों ने हमे काम शुरू करने हेतु निवेदन दिया है. इसलिए अब जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

  • चंद्रशेखर वायंगणकर, समन्वयक – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे व पूर्व नगरसेवक, वार्ड 95
  • खेरवाड़ी की अन्य सड़कें
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version