मुंबई. कानपुर से मुंबई में अवैध शस्त्र की बिक्री के लिए आए 24 वर्षीय युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच की हफ्ता निरोधक प्रकोष्ठ (एंटी एक्सटोर्शन सेल) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तीन देसी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
शिवडी के बीपीटी क्षेत्र स्थित सुनसान जगह पर एक आर्म्स डीलर के आने की सूचना क्राइम ब्रांच की की टीम को मिली थी. टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. उसकी तलाशी में तीन देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
मोबाइल खोलेगा राज!
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार सर्वेश कुमार दिवाकर बताया है. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी है और शस्त्र बिक्री के लिए मुंबई आने की बात उसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान कबूली है. लेकिन अजय शस्त्र किसे बेचने वाला था, वह मुंबई में किसके संपर्क में है, क्या पहले भी उसने मुंबई में शस्त्रों की आपूर्ति की है, उससे शस्त्र खरीदने वाले कौन लोग हैं और उनका मंसूबा क्या है यह जानने के लिए क्राइम ब्रांच अजय से पूछताछ कर रही है. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने अजय का मोबाइल फोन जब्त किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी उम्मीद लगा रहे हैं कि अजय का मोबाइल फोन उनके कई सवालों का जवाब दे देगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version