मुंबई. बांद्रा-पूर्व रेलवे स्टेशन के पास गरीब नगर-बेहराम नाका पर शेयरिंग रिक्शा चालकों की मुंहजोरी के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के विधायक व युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई ने बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और यातायात पुलिस की उपस्थिति में बांद्रा पूर्व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक सरदेसाई ने आम नागरिकों की समस्या सुनी तथा समस्याओं के निराकरण एवं उचित सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में जरूरी कदम उठाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. नागरिकों ने बताया कि शेयरिंग ऑटो रिक्शा चालक बहुत दादागिरी करते हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के पास लाइसेंस, पीयूसी, गाड़ी के वैध दस्तावेज नहीं होते हैं. कुछ लोगों का दावा था कि कई ऑटो रिक्शा का नंबर भी फर्जी होता है. इसके बावजूद वे एक रिक्शा में 5 सवारी बैठाकर लापरवाही वाहन चलाते हैं और दूसरे राहगीर, वाहन चालकों की जान से खतरे में डालते हैं. जबकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें देख कर भी अनदेखी करते हैं. इस मौके पर उपविभाग प्रमुख उदय दलवी, शाखा संयोजक सुरेश होलगुंडे, युवा सेना शाखा अधिकारी रशीद भाई तथा अन्य स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version