मुंबई. बांद्रा वर्ली सी लिंक से समुद्र में कूद कर खुदकुशी करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. टैक्सी में सी लिंक से गुजर रहा कारोबारी अचानक सांप के काटने का बहना बनाकर शोर मचाने लगा. हड़बड़ाए टैक्सी चालक ने जैसे ही टैक्सी रोकी कारोबारी उसमे से उतर कर समुद्र में कूद गया. 6 घंटे बाद उसकी लाश मछुआरों को समुद्र में मिली. बुधवार की रात घटित हुई इस घटना में मरने वाले कारोबारी की पहचान 47 वर्षीय अमित शांतिलाल चोपड़ा के रूप में सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार, अमित चोपड़ा मूलरूप से राजस्थान का निवासी था. उसका पूरा परिवार राजस्थान में ही रहता है. लेकिन चोपड़ा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अंधेरी-पश्चिम में रहता था. वह मुंबई में इमिटेशन ज्वेलरी (नकली आभूषण) का कारोबार करता था. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 1 बजे वह टैक्सी में सवार हुआ था. बांद्रा रिक्लेमेशन होते हुए टैक्सी वर्ली सी लिंक के बीच में पहुंची तो अमित अचानक ‘सांप काटा, सांप काटा’ कहकर शोर मचाने लगा. इससे टैक्सी चालक घबरा गया और सांप के डर से टैक्सी को सड़क के किनारे रोक कर वह खुद नीचे उतर गया. इसी मौके का लाभ उठाते हुए अमित, टैक्सी उतरा और वह सीधे समुद्र में कूद गया.
पुलिस ने शुरू किया बचाव कार्य
अमित के अप्रत्याशित कदम से सकते में आए टैक्सी चालक ने पूरी घटना की जानकारी सी लिंक कर्मी को दी और सी लिंक कर्मी से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मछुआरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया.
सांताक्रुज में मिली लाश
समुद्र में मछली पकड़ने गए दो मछुआरों को बुधवार को सुबह में सांताक्रुज क्षेत्र स्थित गहरे समुद्र में एक लाश दिखी. मछुआरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मछुआरों की मदद से पुलिसकर्मी समुद्र में पहुंचे और उन्होंने शव को बाहर निकाला. शव अमित चोपड़ा का ही था.
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस को अमित के पास से या उसके घर अथवा कार्यस्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आशंका जताई जा रही है कि अमित ने व्यावसायिक कारणों से आत्महत्या जैसा अप्रत्याशित कदम उठाया होगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version