मुंबई. बयार मित्र परिवार की स्थापना के 6 साल पूरे होने पर निमोना उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. दहिसर-पूर्व स्थित आदित्य पार्क मैदान में आयोजित इस गीत-संगीत से सजे रंगारंग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय व्यंजन निमोना ने सभी का मन मोह लिया. इस ‘निमोना उत्सव’ में उत्तर भारतीय समाज सहित स्थानीय मराठी भाषी बंधु-भगिनियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.

उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाटी-चोखा और निमोना जैसे खाद्य पदार्थों की प्रासंगिकता और आवश्यकता को बल देने के उद्देश्य से बयार परिवार कजरी एवं निमोना उत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है. शनिवार को निमोना उत्सव में समाज के उन लोगों का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं.

ये रही कार्यक्रम की खासियत

कार्यक्रम में बच्चों और बड़ों द्वारा किया गया गायन एवं नृत्य कला के हुनर प्रदर्शन का सराहनीय रहा. वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री सुभाष चंद्र उपाध्याय, हरिशंकर तिवारी, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, अभिनेता अभिषेक पांडेय, प्रख्यात व्यंग्यकार राजेश विक्रांत, वरिष्ठ पत्रकार द्वय अमित मिश्रा व रविंद्र मिश्रा, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार द्वय सुनील सिंह व अजय सिंह, भगवती मिश्रा, जितेंद्र मल्लाह, विपुल मीनावाला, अंकित मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक संजय सिंह, परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, आचार्य पंडित संतोष मिश्रा, उमेंद्र मिश्रा, हरीश तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, श्याम तिवारी, अमर त्रिपाठी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में एक बच्ची प्रिशा पांडेय द्वारा मोबाइल के अति उपयोग के कारण उपजी विषमताओं को प्रदर्शित करने वाला थीम सांग लोगों ने बहुत पसंद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री सूर्यकांत उपाध्याय, अनिल मिश्र, सतीश दुबे, डॉ. ब्रजेश पांडेय, संतोष मिश्रा, अरविंद तिवारी, एडवोकेट अशोक मिश्रा, उपेंद्र सिंह, हरि मिश्रा, नीरज उपाध्याय, धर्मेंद्र पांडेय, रविंद्र उपाध्याय, प्रदीप मिश्रा, एडवोकेट राकेश शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अरविंद मिश्रा ने रचनात्मक व चुटीले अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version