मुंबई. पूर्व सांसद के पत्र की अनदेखी मध्य रेलवे के अधिकारियों को भारी पड़ गई. अधिकारियों की उद्दंडता के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से मंगलवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्थित मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. जिसके बाद मध्य रेलवे के आला अधिकारियों ने बीजेपी के शिष्ट मंडल को पूर्व सांसदों के पत्र का सम्मान करने तथा इससे पहले पूर्व सांसद का पत्र फेंक कर अपमान करनेवाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के एक पूर्व सांसद द्वारा भेजा गया पत्र मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कचरे में फैन दिया था. जिसके निषेधार्थ बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय के मंत्री मुकुंद कुलकर्णी के नेतृत्व में मंगलवार को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय पर एक मोर्चा निकाला गया. इसमें उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, कामगार आघाडी के संदीप घुगे, कैलाश वर्मा, आकाश पुरोहित, कमलाकर दलवी, अरुण दलवी, सत्यवान नर, दिनेश शेलार, सहदेव पाटील, शैलेश गोयल, चंद्रसेन तिवारी सहित करीब 350 कार्यकर्ताओं शामिल हुए.
अधिकारियों ने दिया सकारात्मक आश्वासन
मोर्चे के बाद बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने मध्य रेलवे के डीजीएम नीरज मिश्रा एवं मुख्य प्रवक्ता डॉ. स्वप्नील नीला से मिलकर पूर्व सांसदों के पत्र का सम्मान करने की मांग की. तथा इससे पहले पूर्व सांसद का पत्र फेंक कर अपमान करनेवाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हमने की थी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने बीजेपी के शिष्ट मंडल को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने तथा पूर्व सांसदों के पत्र का भी सम्मान करने का आश्वासन दिया.