मुंबई. भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई की ओर से बोरिवली – पश्चिम स्थित अटल स्मृति उद्यान में प्रभावशाली मॉक पार्लियामेंट (नकली संसद) सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में मुंबई के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक गैर-राजनीतिक युवाओं ने भाग लिया और आपातकाल, मुंबई के बुनियादी ढांचे आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर एक जानकारीपूर्ण और अंतर्दृष्टिपूर्ण चर्चा की.
भाजयुमो मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा, “आपातकाल भारत के लोकतंत्र में एक काला अध्याय था. उस अवधि के दौरान, कांग्रेस सरकार ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित करके दमन और अत्याचार का मार्ग अपनाया. उन्होंने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन, ‘अनुशासन की हत्या अनुशासन के नाम पर की गई थी’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह नकली संसद इसलिए आयोजित की गई है ताकि आज के युवा पीढ़ी उस काले समय से सीख सकें और लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प ले सकें. भाजयुमो की यह पहल न केवल युवाओं में लोकतांत्रिक जागरूकता पैदा करने के लिए, बल्कि नेतृत्व, संवाद और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए भी एक प्रेरक मंच रही है.
कई मान्यवरों ने किया मार्गदर्शन
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, भाजपा महाराष्ट्र के प्रवक्ता अतुल शाह, भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष और सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, भाजपा उत्तर मुंबई के महासचिव निखिल व्यास, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर और अटल मेमोरियल पार्क के संयोजक शरद साटम ने उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version