मुंबई. बांद्रा वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. बांद्रा-पश्चिम स्थित पाली हिल जलाशय के लिए एक नया मुख्य जल चैनल शुरू किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्य में लगभग 15 घंटे का वक्त लगने का अनुमान है. अत: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (मनपा) ने बांद्रा-पश्चिम के कई इलाकों में जल आपूर्ति के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है.
मनपा की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, पाली हिल जलाशय के लिए बांद्रा-पश्चिम स्थित पटवर्धन उद्यान, 24वें रोड से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग, बांद्रा (पश्चिम) के बीच बिछाई गई 750 मिमी व्यास के मुख्य जल चैनल को चालू किया जाना है. यह कार्य गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को प्रातः 9 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक (15 घंटे) किया जाएगा. इसके लिए ‘एच पश्चिम’ संभाग के निम्नलिखित क्षेत्रों में जलापूर्ति के समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है.
इन क्षेत्रों में बदलेगा जल आपूर्ति का समय
बाजार क्षेत्र: प्रभावित नहीं. पानी की आपूर्ति 30 मिनट पहले शुरू हो जाएगी.
(नियमित जलापूर्ति समय – प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक) (संशोधित जलापूर्ति समय – प्रातः 5.30 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक)
खारदंडा क्षेत्र: खारदंडा कोलीवाड़ा, दंडपाड़ा, चुइम गांव, गजधरबांध बस्ती के कुछ हिस्से, खार पश्चिम के कुछ हिस्से (अपेक्षाकृत कम दबाव वाली जलापूर्ति)
(नियमित जलापूर्ति समय – सायं 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक) (संशोधित जलापूर्ति समय – सायं 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक)
डॉ. आंबेडकर मार्ग क्षेत्र: डॉ. आंबेडकर मार्ग से सटा क्षेत्र, पाली गांवठन, पाली पठार, बांद्रा-पश्चिम और खार-पश्चिम के कुछ हिस्से (जलापूर्ति 2 घंटे स्थगित रहेगी।)
(नियमित जलापूर्ति समय – रात्रि 10.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक) (संशोधित जलापूर्ति समय – दोपहर 12.00 बजे से प्रातः 3.00 बजे तक)

सूचना-
मनपा की ओर से संबंधित विभागों के नागरिकों से एहतियाती उपाय के रूप में पर्याप्त जल का भंडारण करने तथा संभल कर पानी खर्च करने की अपील की गई है. जल आपूर्ति समय परिवर्तन की अवधि के दौरान पानी का संयमित उपयोग किया जाना चाहिए. इसके अलावा, एहतियात के तौर पर अगले 4 से 5 दिनों तक पानी को छानकर, उबालकर पीएं. बृहन्मुंबई नगर निगम प्रशासन जनता से नगर निगम के साथ सहयोग करने की अपील कर रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version