मुंबई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एल वार्ड अंतर्गत आनेवाले साकीनाका क्षेत्र में बुधवार को अनधिकृत निर्माणों पर मनपा का बुलडोजर चला. बेदखली की यह कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्रों में होटलों, छात्रावासों और संरचनाओं के खिलाफ की गई. इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण, आंतरिक दीवारें, अनधिकृत फर्श आदि को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के अब निरंतर जारी रहने की घोषणा से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि मुंबई मनपा की हद में अवैध, अत्यधिक बड़े निर्माणों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई शुरू की गई है. अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी के आदेश पर तथा अतिरिक्त नगर आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी के मार्गदर्शन में की जा रही है. इसी क्रम में एल विभाग में अंतर्गत आनेवाले साकीनाका के सफेद पूल के औद्योगिक क्षेत्र में एक होटल का अनधिकृत विस्तार किया गया था. होटल के उक्त अनधिकृत विस्तार एवं आंतरिक दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया था. इसके अलावा, साकी नाका में 90 फीट रोड पर दो छात्रावास मंजिलों, साकी नाका (असल्फा मेट्रो स्टेशन) में 18 कमरों वाली एक इमारत और 40 कमरों वाली एक अनधिकृत होटल इमारत के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई. उपायुक्त (जोन 5) देवीदास क्षीरसागर 

के मार्गदर्शन एवं सहायक आयुक्त (एल डिवीजन) धनाजी हेरलेकर के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में 30 श्रमिक, 30 पुलिसकर्मी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया. ऑपरेशन के लिए आवश्यक पोकलेन और जेसीबी संयंत्र और वाहन उपलब्ध कराए गए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version