मुंबई. मांडवा-मुंबई के बोट से समुद्र के रास्ते सफर करने वाले यात्रियों का एक बार फिर मौत से सामना हुआ. मुंबई से मांडवा की ओर जा रही एक यात्री बोट गंतव्य से करीब एक किलोमीटर हादसे का शिकार हो गई. हालांकि बोट पर सवार कर्मचारियों की सूझबूझ से बोट पर सवार सभी 130 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है तथा चालक दल बाद में हादसा ग्रस्त बोट को भी किनारे पर लाने में सफल हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, अजंता कंपनी की एक यात्री बोट शुक्रवार को शाम 5.30 बजे के दौरान 130 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों के साथ मांडवा के लिए रवाना हुई थी. बोट मांडवा जेट्टी से करीब एक किलोमीटर दूर थी. उस दौरान तेज हवाओं और लहरों के कारण पानी में हिचकोले खा रही बोट में सुराख हो गया. जिसकी वजह से बोट में तेजी से पानी भरने लगा था. बोट पर सवार चालक दल के सदस्यों ने तुरंत मांडवा जेट्टी के अधिकारियों को बोट के हादसा ग्रस्त होने की सूचना दी और मदद की मांग की. मदद पहुंचने तक चालक दल के सदस्य बोट में भर रहे पानी को तेजी से खाली करने में जुट रहे तो वहीं यात्रियों को भी ढाढस बंधाते रहे ताकि कोई यात्री कोई अप्रत्याशित कदम न उठा ले.
4 महीने पहले भी हुआ था हादसा
याद दिला दें कि मुंबई के कोलाबा क्षेत्र अंतर्गत गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाने वाली नीलकमल नामक एक यात्री बोट करीब 4 महीने पहले भी हादसे का शिकार हो गई थी. नीलकमल बोट को बूचर द्वीप के पास नेवी की एक गश्ति बोट ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से नीलकमल बोट बीच समुद्र में पलट गई थी. उस हादसे में नेवी के 4 जवानों सहित नीलकमल पर सवार 9 यात्रियों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version