मुंबई. पुणे -मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक भयंकर दुर्घटना घटित हुई. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित हुए ट्रक ने करीब 20 वाहनों को जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पुणे- मुंबई एक्सप्रेस वे से गुजर रहे कंटेनर ट्रेलर ट्रक का शुक्रवार को अचानक ब्रेक फेल हो गया था. जिसके बाद उक्त ट्रक ने एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद डाला. घटना के बाद वायरल हुए घटनास्थल के वीडियो से हर कोई हैरान रह गया था, हादसा एक्सीडेंट पुणे से मुंबई जाने वाली लेन पर खोपोली थाने के अंतर्गत न्यू टनल और फूड मॉल होटल के बीच हुआ. यह इलाका रायगढ़ जिले के खालापुल तालूका में पड़ता है. एक्सीडेंट की वजह से कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर ट्रेलर ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर का उस पर कंट्रोल नहीं रहा. उसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लक्जरी कारों समेत कम से कम 20 गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसकी वजह से 19 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें 4 की मौत होने का दावा किया जा रहा है.

ड्राइवर ने नहीं पी थी शराब
ड्राइवर को खोपोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मेडिकल जांच से पता चला कि घटना के समय उसने शराब नहीं पी रखी थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
मानसून में बहने वाले पहाड़ी झरनों की वजह से पुणे, लोनावाला, खंडाला आदि पर्यटन क्षेत्रों के आसपास का इलाका पर्यटकों से गुलजार रहता है. शनिवार और रविवार के वीकेंड की वजह से पुणे एक्सप्रेस वे पर वाहनों का पहले ही ताता लगा था. उस पर
हादसे की वजह एक्सप्रेस वे पर घंटों जाम लगा रहा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version