कानून तोड़ने, पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मुंबई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर की घटना पर आधारित एक बयान के माध्यम से नागरिकों से इन त्योहारों को धैर्य और शांति के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक ‘प्रगतिशील राज्य’ है और यहां जातिगत भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है. राज्य के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार करने वाली एक घटना 17 मार्च को नागपुर शहर में घटी. इस घटना ने राज्य की शांति को हिलाकर रख दिया. वर्तमान में सभी धर्मों के त्यौहार चल रहे हैं. सीएम फडणवीस ने कहा कि नागपुर मामले में पुलिस शांति बहाल करने गई थी. भीड़ ने उन पर भी हमला किया. ऐसी स्थिति में जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा और पुलिस पर हमला करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 17 मार्च को सुबह 11.30 बजे नागपुर शहर में कुछ संगठनों ने महल क्षेत्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रतीकात्मक कब्र को हटाकर विरोध प्रदर्शन किया. गणेश पेठ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर अफवाहें फैल गईं और समाज के कुछ वर्ग हंसपुरी इलाके में एकत्र हो गए और हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. इस क्षेत्र में बारह बाइकें जला दी गई. इसके अलावा, भलदापुर इलाके में दो जेसीबी, एक क्रेन और चार पहिया वाहनों को आग लगा दी गई. यहां पत्थर भी फेंके गए. इन सभी घटनाओं में 33 पुलिस अधिकारी और 5 नागरिक घायल हुए. इनमें से 3 नागरिकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 2 नागरिकों का उपचार चल रहा है. पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारी भी घायल हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी पर कुल्हाड़ी से वार गया था.
तीन मामले दर्ज
फडणवीस ने कहा कि भीड़ शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा. इसके अलावा, शांति स्थापित करने के लिए सौम्य बल का प्रयोग करना पड़ा. इस संबंध में गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं और तहसील पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. नागपुर शहर के 11 पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य रिजर्व पुलिस बल की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में प्रवेश स्तर पर एक चेक प्वाइंट स्थापित किया गया है.
घरों से फेंके गए पत्थर
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि घटनास्थल से पत्थरों से भरी एक ट्रॉली बरामद की गई है तथा यह भी देखा गया कि घरों पर पत्थर फेंके गए और हथियार जब्त किए गए. यह हमला एक सुनियोजित पैटर्न प्रतीत होता है. सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. नागरिकों को एक-दूसरे के प्रति सम्मान के साथ अपने त्योहार मनाने चाहिए. उन्होंने जाति या धर्म की परवाह किए बिना दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दोहराई और शांति बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version