मुंबई. चेंबूर इलाके में कारोबारी पर बुधवार की रात फायरिंग की घटना घटित होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बाइक पर आए दो हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना में घायल कारोबारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेंबूर के डायमंड गार्डन सिग्नल के पास हुई फायरिंग की इस घटना के बारे में बताया का रहा है कि हमलावरों ने कारोबारी पर दो गोलियां चलाई.
नहीं हो सकी हमलावरों की शिनाख्त
जख्मी कारोबारी की पहचान सदरुद्दीन खान के रूप में सामने आई है. बताया जा रहा है कि सदरुद्दीन, नवी मुंबई के बेलापुर क्षेत्र के निवासी हैं. बुधवार की रात निजी कार में सायन पनवेल हाइवे से पनवेल की तरफ जाने के दौरान अचानक कार के सामने आए बाइक सवार हमलावर सदरुद्दीन पर गोली बरसाने लगे. मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में सरे राह हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल हमलावरों की शिनाख्त, गिरफ्तारी और हमले की वजह जानने की कोशिशों में जुटी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version