मुंबई. एमपीसीसी (मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमिटी) के प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी खेल संकुल, मुलुंड के स्विमिंग पूल के मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान सुनील गोडसे, विशेष कार्य अधिकारी, बृहन्मुंबई क्रीड़ा एवं ललित कला प्रतिष्ठान, टी वार्ड बीएमसी के रखरखाव एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ठेकेदारों के प्रतिनिधि, परियोजना सलाहकार, फिल्ट्रेशन प्लांट के अधिकारी भी मौजूद थे.
इस मौके पर कार्य की प्रगति का विस्तार से जायजा लेने के बाद शेट्टी ने स्पष्ट शेट्टी ने निर्देश दिए कि सभी मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य अगले 6 महीनों के भीतर पूरा करना अनिवार्य है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल केवल खेल सुविधा नहीं है. यह नागरिकों और युवाओं के स्वास्थ्य तथा शहर की खेल संस्कृति की धड़कन है. इसका तुरंत पुनरुद्धार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह खेल सुविधा नागरिकों और युवाओं के लिए जल्द से जल्द खोल दी जानी चाहिए किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मूल अनुबंध अवधि 2 वर्ष की थी, लेकिन शेट्टी के हस्तक्षेप से इसे घटाकर 6 महीने कर दिया गया. ठेकेदारों ने आश्वासन दिया कि वे यह कार्य अधिकतम 7 महीनों में पूरा कर देंगे.
कांग्रेस के आंदोलन का असर
11 जुलाई 2025 को, राकेश शंकर शेट्टी के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी (एमवीए-एएपी) गठबंधन की ओर से इस मामले को लेकर खेल संकुल के बाहर जोरदार विरोध मार्च निकाला गया था. साथ ही, 11 अगस्त 2025 को शेट्टी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस पत्र की प्रति महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री और खेल संकुल प्रबंधक को भी भेजी गई.
Related Posts
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2024 Tah Ki Baat. All Rights Reserved. Created and Maintained by Creative web Solution