मुंबई. लगभग ढाई वर्षों तक मुंबई सहित पूरी दुनिया को दहलाने वाला कोरोना एक बार फिर से सर उठाता नजर आ रहा है. दुनिया के कई हिस्सों से वायरल हो रही ऐसी खबरों की वजह से मुंबईकरों को एक बार फिर से जानलेवा महामारी और लॉक डाउन का डर सताने लगा है. क्योंकि कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की
रविवार को मुंबई के केईएम अस्पताल में भी मौत हो गई थी. हालांकि, एक तरफ केईएम अस्पताल ने स्पष्ट किया है कि संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों की मृत्यु उनके अंदर पहले से मौजूद दूसरी बीमारियों के कारण हुई थी. लेकिन वहीं दूसरी तरह सोमवार को करोना के 8 नए संक्रमित मिलने की खबर भी सामने आई है.
बता दें कि एशियाई देशों में कोरोना के तेजी से पांव पसारने की खबरों के बीच बीते दो हफ्तों में भारत में भी संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है. पिछले सप्ताह देश में कोरोना वायरस के 58 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 93 तक पहुंच गई है. तो वहीं मुंबई में केईएम अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक 14 वर्षीया लड़की एवं एक 54 वर्षीया महिला की मौत की सूचना मिलने तथा बिग बॉस फेम अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर सहित 8 नए संक्रमित मिलने के बाद बीएमसी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

जारी किया गया अलर्ट!
भारत में कोरोना परीक्षणों की संख्या कम होने के बावजूद, रोगियों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने इस स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है. मुंबई में भी सरकार व मनपा प्रशासन ने सभी अस्पतालों व पूरी स्वास्थ्य मशीनरी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. लोगों को घबराए बगैर सावधानी बरतने तथा कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
बीएमसी ने जारी की गाइड लाइन
बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई गाइड लाइन में कहा गया है कि कोरोना पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. जनवरी से अप्रैल 2025 तक कोविड मरीजों की संख्या काफी कम पाई गई है. मई महीने से कुछ मरीज देखे गए हैं. लक्षण महसूस हो तो तुरंत बीएमसी क्लिनिक, अस्पताल या पारिवारिक चिकित्सक से परामर्श लें. लक्षण हों तो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें. दूसरों से दूरी बनाए रखें, साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं.

अस्पतालों में तैयारी
बीएमसी के अनुसार मनपा के सभी अस्पतालों में उपचार और मार्गदर्शन सुविधाएं उपलब्ध हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 एमआईसीयू बेड, 20 बेड बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए और 60 सामान्य बेड उपलब्ध हैं. इसके अलावा कस्तूरबा अस्पताल में 2 आईसीयू बेड और 10 बेड का वार्ड है. आवश्यक पड़ी तो क्षमता तुरंत बढ़ा दी जाएगी. कोरोना वायरस सामुदायिक स्तर पर स्थिर हो गया है. इसलिए इसके छिटपुट मामले पाए जाते हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version