मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर जोरदार हमला किया. महाराष्ट्र में अतिवृष्टि के कारण त्राहि त्राहि कर रहे किसानों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. जबकि मुख्यमंत्री देवा भाऊ के एक विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए. ये पैसा कहां से आया, किसने दिया? ऐसा सवाल उठाते हुए उद्धव ने आगे कहा कि जितना पैसा छत्रपति शिवाजी महाराज के दर्शन करते फडणवीस के विज्ञापन पर खर्च किए गए. उतने पैसे किसानों को प्रारंभिक मदद के रूप में दे दिए होते तो बड़ी राहत मिल जाती.
उद्धव ठाकरे ने पत्रकार परिषद में कहा, “आपके पास पैसा है. लेकिन इस तरह से ऋण लेकर दिवाली मनाने की जरूरत क्या थी? मैं ये कहना चाहता हूं कि करोड़ों रुपए इस तरह से विज्ञापन पर बर्बाद करने की बजाय, सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए थी. उद्धव ठाकरे ने सवालिया लहजे में कहा कि छत्रपति शिवराय के चरणों में फूल चढ़ाते हुए या माल्यार्पण करते हुए सभी अखबारों में विज्ञापन दिए गए. इन विज्ञापनो का पैसा कहां से आया, किसने दिया, क्या कोई इसका पंचनामा करेगा?
जय शाह की जिद के लिए पाकिस्तान से मैच
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की. लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसकी सर्वाधिक चर्चा हुई. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं बीजेपी को ‘बोगस जनता पार्टी’ कहता हूं देशभक्ति का उनका ढोंग बेनकाब हो गए है. वे हम पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हैं लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की जिद के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना पड़ा. इससे दुनियाभर में भारत की छवि धूमिल हुई है. जबकि भारत को सख्ती दिखानी चाहिए थी. यदि हम मैच नहीं खेलते या एशिया कप में भाग नहीं लेते तो क्या हो जाता? लेकिन अब लोग हम पर सवाल उठा रहे हैं कि एक तरफ हम पाकिस्तान पर भारत में आतंकवादी हमले, हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हैं और दूसरी तरफ क्रिकेट खेलते हैं? इससे हमारी विश्वसनीयता प्रभावित हुई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version