मुंबई. माहिम-पश्चिम स्थित मखदूम शाह बाबा दरगाह के पास शुक्रवार की रात एक होटल में आग लगने से 8 लोग घायल हो गए. इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, माहिम पश्चिम के कैडल रोड स्थित मखदूम शाह दरगाह के पास स्थित मखदूम फूड स्टोर में शाम 6.17 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, एसी कंप्रेशर में विस्फोट के बाद फूड स्टोर में अचानक आग लग गई. उसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट के कारण आग तेजी से भड़क गई. इस दौरान फूड स्टोर के तल मंजिल पर मौजूद ग्राहक और कर्मचारी आग में झुलस गए.
सायन अस्पताल के सीएमओ डॉ चैतन्य ने बताया कि हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल लाया गया था. जिसमें से 38 वर्षीय नूर आलम की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई थी. जबकि 34 वर्षीय प्रवीण पुजारी, मुकेश गुप्ता (34), शिवमोहन (24), दीपाली गोडतकर (24), सना शेख (25), श्रीदेवी बंदीछोड़े (31) एवं कमलेश जैसवाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दमकल कर्मियों लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version