मुंबई. राजश्री प्रोडक्शन की लोकप्रिय फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’, काले हिरण शिकार मामले के बाद से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग बॉलीवुड में दबंग, सुल्तान, भाईजान आदि कई नामों से लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है. लेकिन सलमान खान ने पहली बार बिश्नोई को जवाब दिया है.
बता दें कि ईद के दिन सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म की रिलीज के लिए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सलमान से पत्रकारों ने फिल्म से इतर बिश्नोई गैंग की धमकियों के बारे में सवाल पूछा तो सुल्तान ने आसमान की ओर हाथ दिखाते हुए कहा कि अल्लाह है, ईश्वर बैठा है. मेरी किस्मत में जितना जीना लिखा होगा बस उतना ही… सलमान ने आगे कहा कि कभी कभी सबको साथ लेकर चलने के दौरान परेशानी होती है.
लगातार निशाने पर रहे हैं सलमान
सलमान खान, बिश्नोई गैंग के निशाने पर लगातार रहे हैं. बिश्नोई के शूटर संपत नेहरा ने स्वीकार किया था कि वह दो बार सलमान के बांद्रा पश्चिम स्थित निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रुक कर अभिनेता को निशाना बनाने का प्रयास कर चुका है. बिश्नोई के शूटर सलमान के पनवेल स्थित फॉर्महाउस तक भी पहुंच गए थे. इतना ही नहीं बाद में गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी भी की थी. बांद्रा पूर्व में पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद बिश्नोई गैंग ने कहा था सलमान के दोस्त होने की वजह से उन्होंने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version