मुंबई. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम व फोटो वाली अकाउंट के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले 25 वर्षीय कुकर्मी को दहिसर पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिलाओं और युवाओं के नाम और तस्वीर इस्तेमाल करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाता था. पीड़ित महिलाओं के नाम से बनाए गए फर्जी अकाउंट्स से मॉर्फ की गई ‘उन्हीं’ की तस्वीरें शेयर करके उनकी छवि खराब करने की धमकी देता था. तो वहीं युवाओं के अकाउंट से आपत्तिजनक एवं द्वेषपूर्ण पोस्ट साझा करके ब्लैकमेल करता था.
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का शुभम कुमार मूलरूप से बिहार का निवासी है. वह कर्नाटक के बेंगलुरु में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. लेकिन शॉर्टकट से जल्द पैसा कमाने के लिए उसने महिलाओं और युवाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर गंदे साइबर कैंपेन के जरिए
ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू किया था.
बनाए थे 100 से ज्यादा फर्जी ईमेल अकाउंट
पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी ने 100 से ज्यादा फर्जी ईमेल अकाउंट और 11 महिलाओं के फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाए थे. वह खासकर उन महिलाओं को निशाना बनाया था जो उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करती थीं. आरोपी ने फर्जी अकाउंट में पीड़ित महिलाओं को सेक्स वर्कर के रूप में दर्शाता था. इन अकाउंट्स पर वह मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें और मैसेज पोस्ट करता था. पुलिस को आरोपी के मोबाइल में 13,500 महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें मिलीं, जिन्हें उसने संभालकर रखा था. उसने करीब 100 फर्जी ईमेल आईडी भी बनाई थीं, जिनका इस्तेमाल सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और गुमनाम रूप से गतिविधियां करने में किया जाता था. आरोपी महिलाओं को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर उन्हें न्यूड वीडियो कॉल के लिए मजबूर करता था. इंकार करने पर वह उनके नाम व तस्वीर का दुरुपयोग कर अश्लील कंटेंट पोस्ट करता था.
ऐसे खुला कुकर्मों का राज
दहिसर निवासी एक कॉलेज छात्रा ने 31 जनवरी 2025 को दहिसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाम से फर्जी अश्लील इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तकनीकी जानकारी के लिए फेसबुक-गूगल की मदद ली. फेसबुक-गूगल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. दहिसर पुलिस की प्राथमिक जांच में कई और महिलाओं की पहचान हुई है, जिन्हें इस अपराधी ने निशाना बनाया है. पुलिस और अधिक जानकारी के लिए आरोपी के डिजिटल डिवाइज की जांच कर रही है.
लोगों से शिकायत दर्ज कराने की अपील
दहिसर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी तरह की साइबर बदसलूकी या उत्पीड़न के शिकार हैं, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version