मुंबई. पालघर जिले के विरार क्षेत्र में मंगलवार की रात इमारत का पिछला हिस्सा ढहने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा मरने वालों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के दुख में शामिल होने की भावना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नारंगी क्षेत्र स्थित चार मंजिला इमारत रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार रात 11.30 बजे के करीब ढह गया. इस दुर्घटना में 50 मकानों वाली इमारत के करीब 12 फ्लैट प्रभावित हुए थे. एनडीआरएफ, दमकल विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्य शुरू करने के बाद 9 लोगों को तुरंत बाहर निकाला था, जिनमे से एक 1 वर्षीय बच्ची सहित 3 लोग की मौत हो गई थी. मलबे में और करीब 25 लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आई थी. लगभग 48 घंटे से चल रहे बचाव कार्य के दौरान अब तक ज्यादातर लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन दुखद यह है कि अधिकांश की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा पोस्ट में 17 लोगों की मौत की जानकारी दी है.

पालघर जिले की जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इंदुरानी जाखड ने दुर्घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने वसई विरार नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए. इसी तरह से मंत्री गिरीश महाजन ने भी घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version