मुंबई. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हुई भीषण बादलफट की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मिशन स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया है. ताकि वहां फंसे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें सुरक्षित राज्य में वापस लाया जा सके. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उत्तराखंड के वित्त सचिव दिलीप जवतकर और पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) निलेश भरणे से संपर्क कर महाराष्ट्र के पर्यटकों को तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है.
पवार ने कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर पर्यटक सुरक्षित घर लौटे और उनके परिवारों को राहत मिल सके.” उन्होंने अपील की कि उत्तराखंड में फंसे नागरिकों के परिजन घबराएं नहीं और संयम बनाए रखें. फंसे हुए पर्यटकों में नांदेड जिले के ११ और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के 40 सहित कुल 51 लोग शामिल हैं. राज्य सरकार लगातार पर्यटकों से संपर्क में है और उत्तराखंड प्रशासन से तालमेल बनाकर हर संभव सहायता कर रही है. नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के माध्यम से भी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उन्हें शीघ्र महाराष्ट्र लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री पवार ने यह भी बताया कि राज्य के सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
सहायता के लिए संपर्क नंबर:
महाराष्ट्र राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र

संपर्क: 9321587143 / 022-22027990 / 022-22794229
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र
संपर्क: 0135-2710334 / 8218867005

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version