गढ़चिरौली. मुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि गढ़चिरौली जिला मेरे विकास एजेंडे में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है राज्य सरकार के प्रत्येक विभाग को यह याद रखना चाहिए. गढ़चिरौली जिला नियोजन भवन में आयोजित मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी विभागों को अपने कार्यों में गढ़चिरौली को सर्वोपरि स्थान देते हुए विकास कार्यों को उसी अनुरूप क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. बैठक में सह पालकमंत्री तथा वित्त एवं नियोजन राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, अपर मुख्य सचिव मिलिंद म्हस्कर , अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक नरेश झुरमुरे, मुख्य वन संरक्षक जितेंद्र रामगावकर, सांसद नामदेव किरसान, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक डॉ. मिलिंद नरोटे, विधायक रामदास मसराम सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिला और राज्य स्तर पर समन्वय समिति सक्रिय है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह सुचारु रूप से काम करती रहे. विशेषकर मध्यप्रदेश से आने वाले पानी से उत्पन्न संभावित खतरे पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए गए. उन्होंने निर्देशित किया कि मानसून के दौरान संपर्क कटने वाले गांवों में पर्याप्त अनाज, दवाइयों का भंडारण और गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इन गांवों के लिए स्थाई योजना के तहत स्वीकृत पांच चरणों में से कम से कम दो चरणों को इस वर्ष पूर्ण करने का प्रयास करने का भी निर्देश दिया.
वनक्षेत्र के मार्गों पर विकास बाधित न हो
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वन क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों के बीच समन्वय बना रहना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि टाइगर कॉरिडोर के अलावा अन्य रास्तों पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए और वन विभाग को जनसामान्य के हित को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए. किसी भी वन अधिकारी का अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मनमानी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गढ़चिरौली जिले के महत्वपूर्ण सड़क और पुल परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.
वडसा-गढ़चिरौली रेलवे भूमि अधिग्रहण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
मुख्यमंत्री फडणवीस ने वडसा से गढ़चिरौली रेलवे लाइन के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण की समीक्षा करते हुए इसमें हो रही देरी पर नाराजगी जताई और इस प्रक्रिया को तय समयसीमा में पूर्ण करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जिले की समग्र प्रगति के लिए जो भी बजटीय प्रावधान या प्रस्ताव आवश्यक हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और इसके लिए सह पालकमंत्री से लगातार फॉलोअप करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
गढ़चिरौली के विषय सीधे मुझ तक पहुंचें – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जानबूझकर गढ़चिरौली जिले का पालकमंत्री पद स्वीकार किया है ताकि जिले से जुड़े मुद्दे सीधे उनके संज्ञान में आएं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए हर मुद्दे की उन्होंने गंभीरता से जानकारी ली है और आवश्यकतानुसार नीति निर्णय लिए जाएंगे. इस अवसर पर श्रीक्षेत्र मार्कंडा धार्मिक पर्यटन स्थल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ. साथ ही जिले के विकास हेतु विभिन्न उद्योग समूहों, उद्यमियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. बैठक में जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले की तैयारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन निवासी उपजिलाधिकारी सुनील सूर्यवंशी ने किया और आभार प्रदर्शन अपर जिलाधिकारी नितीन गावंडे ने किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version