मुंबई. भारतीय जनता पार्टी का विजय संकल्प सम्मेलन मंगलवार को दक्षिण मुंबई के वर्ली डोम में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे बंधुओं सहित पूरे विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम देवेंद्र ने कहा कि हम ढांचागत सुधार करके मुंबई का कायाकल्प करने के लिए काम कर रहे हैं. जबकि विपक्ष को सिर्फ कुर्सी चाहिए लेकिन उन्हें कुर्सी नहीं मिलेगी.
फडणवीस ने कहा कि
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कुर्सी उस मुंबईकर को मिलेगी जो शहर की भलाई के लिए काम करेगा. जो बीएमसी को भ्रष्टाचार गर्त से बाहर निकालेगा, वही मुंबई का मेयर बनेगा. सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मुंबई के परिवर्तन के लिए पार्टी का रोडमैप कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके साथ साथ उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि मुंबई पर महायुति का ही भगवा झंडा लहराएगा और इस बार मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में महायुति का ही मेयर होगा.
ठाकरे बंधुओं पर निशाना
ठाकरे ब्रांड का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ बाला साहेब ठाकरे ही ब्रांड थे. जबकि ठाकरे बंधु का ब्रांड के दावे में कोई दम नहीं हैं. सिर्फ़ नाम जोड़ लेने से कोई ब्रांड नहीं बन जाता. इस मौके पर फडणवीस ने अपनी सरकार द्वारा किए गए बीडीडी चाल के विकास कार्यों, मिल मज़दूरों के लिए घरों, मेट्रो विकास परियोजनाओं, स्व-वित्तपोषित पुनर्विकास आवास, मेट्रो नेटवर्क, तटीय सड़कों, पूर्व-पश्चिम संपर्क, मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क को मज़बूत करने, एमएमआर क्षेत्र में तीसरी और चौथी मुंबई के विकास, वाढवन बंदरगाह आदि के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ली से कफ परेड तक भूमिगत मेट्रो 3 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को आएंगे और मेट्रो 3 के शेष चरण का उद्घाटन करेंगे.
मुंबई की पहचान को बचाने का प्रयास करेंगे
मुंबई भाजपा अध्यक्ष और अंधेरी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित साटम ने कहा कि मुंबई का रंग बदलने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा. हम पश्चिम के कई अंतरराष्ट्रीय शहरों को अपना रंग बदलते हुए देख रहे हैं. मुंबई में भी इसी तरह के प्रयास हो रहे हैं. हम ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे. पिछले 11 वर्षों में राज्य और केंद्र सरकारों के माध्यम से मुंबई का विकास हुआ है, वही विकास बीएमसी के माध्यम से भी होना चाहिए. इसके लिए, हम पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करेंगे, मुंबईवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और मुंबई की पहचान को बचाए रखने का प्रयास करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वर्सोवा या मालवणी में जो चलन दिखा, वह शहर को तबाह कर सकता है. यदि शिवसेना यूबीटी की सरकार सत्ता में आती है तो कोई ‘खान’ मुंबई का मेयर बन जाएगा लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. साटम ने इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले तीन दशकों में मुंबईवासियों की गाढ़ी कमाई लूटी है. 2जी या कोयला घोटाले को भूल जाइए. पिछले 30 वर्षों में उन्होंने बीएमसी को 3 लाख करोड़ रुपए की लूट की है. इन्होंने मुंबईवासियों की गाढ़ी कमाई लूटी है और उन्हें अच्छी जीवनशैली के लिए आवश्यक सेवाओं से वंचित रखा है.
विदेशी राजदूत बने गवाह
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. तो वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ विदेशी राजनयिक, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और प्रसिद्ध गायक भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि यह पहली बार है जब किसी विदेशी राजदूत ने मुंबई में किसी राजनीतिक दल की बैठक में भाग लिया है. ब्रिटिश उप-उच्चायोग के राजनीतिक और द्विपक्षीय मामलों के प्रमुख जॉन एम. निकेल, सिंगापुर गणराज्य के राजनीतिक वाणिज्य दूत जेरोम वोंग और आयरलैंड के उप-महावाणिज्य दूत टॉम नूनन और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर मराठी फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध कलाकार वैशाली सामंत, अजिंक्य देव, मनोज जोशी और मधुरा वेलणकर भी उपस्थित थे.
मुंबई का रंग बदलने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा; हम मुंबई के विकास के साथ-साथ सुरक्षा पर भी ध्यान देंगे – मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक अमित साटम
अगर शिवसेना यूबीटी सत्ता में आती है, तो कोई ‘खान’ मुंबई का मेयर बनेगा – विधायक अमित साटम