● प्रसिद्ध मजदूर नेता अभिजीत राणे की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
मुंबई. मजदूर दिवस (1 मई) की पूर्व संध्या पर बुधवार (30 अप्रैल) को सामाजिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए धड़क कामगार यूनियन महासंघ ने प्रसिद्ध मजदूर नेता अभिजीत राणे की उपस्थिति में बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हमाल भाइयों को व्हीलचेयर वितरित की. इस मौके पर धड़क कामगार यूनियन के सलाहकार गणपत कोठारी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मजदूर नेता अभिजीत राणे ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य हमालों की कार्य सुविधाओं को बढ़ाना और जरूरतमंदों का सहयोग करना है. धड़क कामगार यूनियन की राज्य में 1800 से अधिक इकाइयां हैं और हर साल मजदूर दिवस के अवसर पर यह यूनियन के माध्यम से जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है. इस अवसर पर कई हमालों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आभार व्यक्त किया. मजदूर दिवस के अवसर पर की गई यह पहल सामाजिक सद्भाव और सहयोग का एक सुंदर उदाहरण थी.
इस अवसर पर धड़क ऑटो रिक्शा टैक्सी चालक मालिक संघ के पदाधिकारी अमजद पठान, तुकाराम नाइक, विष्णु परब, विनोद मोरे, चंद्रकांत राऊत, प्रवीण मोहिते, समाधान गायकवाड़, उमेश सावंत, विलास पाटिल, मौली, आत्माराम जागड़े और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version