मुंबई. तंत्र मंत्र से समस्या का समाधान कराने के प्रयास में सांताक्रुज इलाके में रहने वाली एक युवती ठगों का शिकार बन गई. बताया जा रहा है कि युवती को शक था कि उसके प्रेमी किसी अन्य महिला ने काला जादू कर दिया है. इसी शक की वजह से युवती इंटरनेट पर योग्य तांत्रिक की तलाश करने लगी. इसी दौरान वह एक जालसाज के झांसे में फंस गई. जालसाज ने पूजा के जरिए प्रेमी को काले जादू से मुक्त कराने का झांसा देकर युवती को साढ़े तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, अपने परिवार के साथ सांताक्रूज में रहनेवाली 32 वर्षीय पीड़िता की अक्तूबर 2024 में ठाणे में रहनेवाले ऋषिकेश नामक युवक से हुई थी. ऋषिकेश मूलरूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था. ऋषिकेश से युवती की दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंधों में तब्दील हो गई.
प्रेमी काट रहा था कन्नी
कुछ दिन बाद ऋषिकेश पीड़िता से दूरी बनाने का प्रयास करने लगा. वह उसके फोन का जवाब नहीं देता था. इससे युवती को शक होने लगा कि ऋषिकेश किसी अन्य महिला के चक्कर में पड़ गया है. युवती का मानना था कि ऋषिकेश उसे बहुत प्यार करता था लेकिन उसकी कथित नई प्रेमिका ने काला जादू करके उसे छीनने का प्रयास कर रही है.
सोशल मीडिया से फंसी ठगों के जाल में
प्रेमी को फिर से पाने के लिए ऊहापोह में जुटी पीड़िता को सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन विज्ञापन मिला, जिसमें रिश्तों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करने का दावा किया गया था. उत्सुकतावश उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. खुद को तांत्रिक बताकर धोखेबाज ने उसकी चिंताओं को सुना और महिला को विश्वास दिलाया कि ऋषिकेश पर एक अन्य महिला ने काला जादू किया है, जिसकी वजह से उनके रिश्तों में समस्याएं आ रही हैं. ठग ने पीड़िता को विश्वास दिला दिया कि तंत्र मंत्र के जरिए वह ऋषिकेश को काले जादू से मुक्त करा सकता है. लेकिन इसकी पूजा में थोड़ा ज्यादा खर्च लग जाएगा.
53 बार दिए पैसे
ठग ने झांसे में फंसी पीड़िता से पूजा सामग्री के नाम पर थोड़े – थोड़े करके लगभग 3.5 लाख रुपए अपने अलग – अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए. महिला ने कुल मिलाकर 53 ट्रांजैक्शन के माध्यम से ये पैसे फर्जी तांत्रिक को भेजे थे. लेकिन इतने पैसे देने के बाद भी ऋषिकेश के बर्ताव में कोई भी बदलाव नहीं आया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत कथित तांत्रिक से की. जवाब में तांत्रिक ने कहा कि पूजा का असर हो तो रहा है लेकिन जल्द प्रभाव के लिए विशेष पूजा करनी होगी. इसके लिए उसने पीड़िता से राजस्थान आने को कहा.
ऐसे हुआ ठगे जाने का शक
पीड़िता ने राजस्थान जाने से इनकार कर दिया और तांत्रिक को मुंबई आने को कहा तो तांत्रिक ने संपर्क खत्म कर दिया. इसके बाद पीड़िता समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई है. पीड़िता ने वाकोला पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.