भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान, समाज सेवक रौनक कुकडे की विशेष पहल
मुंबई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को पूरे विश्व मे उनके समर्थकों ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसी उपलक्ष्य में मुंबई में ‘एस्पेक्ट संस्था’ के सहयोग से अलग-अलग ठिकानों पर परोपकार के कार्य किए गए. संस्था की ओर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जानकीबाई शिक्षण संस्था संचालित दादर स्थित विकलांग बच्चों के लिए विकास विद्यालय में छात्रों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई.
स्कूल के मूकबधिर दिव्यांग छात्रों को भाजपा के प्रवक्ता व माध्यम सह प्रमुख ओमप्रकाश चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता रौनक कुकुड़े ने बैग तथा पानी की बोतलें वितरित की. इस मौके पर छात्रों ने विशेष प्रकार से पीएम मोदी के साथ-साथ चौहान एवं कुकडे का भी आभार व्यक्त किया.
कैंसर मरीजों की मदद
इसी तरह सायन कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी पर कैंसर पेशेंट के लिए बनाए गए हेल्प हाउस में भी राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई. यहां देशभर से हजारों लोग आकर रुकते हैं. मुंबई के टाटा एवं अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं. इस मौके पर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भविष्य के लिए किए जा रहे बेहतर कार्यों को हम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजिक कार्य करके जनसेवा भाव को बढ़ावा दिया जा रहा है. आज हर समाज उनकी लंबी आयु और उन्हें बेहतर की कामना कर रहा है. पूरा विश्व मोदी से जनसेवा की प्रेरणा ले रहा है. रौनक कुकड़े ने कहा कि समाज में एस्पेक्ट संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version