मुंबई. इसी तरह, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में शहर पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि एनसीपी नेता भुजबल से आरोपी राहुल दिलीप भुसारे ने शनिवार की सुबह आयकर विभाग का अधिकारी होने का दावा करते हुए संपर्क किया था उन्हें बताया कि आयकर अधिकारी त्र्यंबकेश्वर में उनके फार्महाउस पर छापा मारने जा रहे हैं, जहां बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है. आरोपी ने यह भी दावा किया कि वह छापेमारी करने वाली टीम का हिस्सा होगा और उसकी मदद करने के लिए उससे 1 करोड़ रुपये की मांग की. इसके बाद भुजबल के निजी सहायक ने पुलिस के पास जाकर फर्जी आयकर अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी भुसारे को गिरफ्तार कर लिया

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version