मुंबई. केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल को 11 साल पूरे हो गए हैं. इस अवधि में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देने वाली पुस्तक ‘सेवा और सुशासन के 11 वर्ष’ का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विमोचन किया. इस पुस्तक में मोदी के 11 साल के कामकाज की समीक्षा है.

पुस्तक के विमोचन के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत बनने के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ा है. एक परिवर्तनकारी दशक पूरा करने की यह एक दशक लंबी यात्रा है. यदि हम मोदी सरकार को एक शब्द में वर्णित करें तो यह पारदर्शिता, निर्णायकता और दृढ़ संकल्प की यात्रा है.
1 लाख घर देने का रिकॉर्ड
सीएम फडणवीस ने कहा कि यदि हम महाराष्ट्र के बारे में सोचें तो महाराष्ट्र में ढाई लाख करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएँ चल रही हैं. पुरानी यूपीए सरकार के दौरान जितना धन महाराष्ट्र को 10 साल में दिया जाता था, उतना मोदी सरकार ने एक साल में दिया है. राज्य में एक साल में छह लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर के काम हुए हैं. हमने एक लाख घर देने का रिकॉर्ड बनाया है. पूरी लिस्ट खत्म हो रही है. हमने नई लिस्ट और सर्वे मांगा है, ताकि जो लोग छूट गए हैं उन्हें भी घर मिल जाए. ऐसा कहते हुए सीएम फडणवीस ने रिकॉर्ड घर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी कहा.

55 करोड़ जनधन खाते

सीएम फडणवीस ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण का एजेंडा लागू किया है, लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. पानी के कनेक्शन की संख्या जो मोदी सरकार आने से पहले कम थी, अब बढ़कर 15 करोड़ हो गई है. हमें पीएम स्वनिधि का लाभ मिला है. 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत लोन मिला है. अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को 14,000 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है. हमने पिछड़े जिलों को आगे लाने का काम किया है. 55 करोड़ जनधन खाते, 51 करोड़ खाद्य सुरक्षा, 23 करोड़ जीवन ज्योति, 77 करोड़ आयुष्मान खाते खोले गए हैं और स्वास्थ्य लाभ दिया गया है. अब तक मोदी सरकार द्वारा महाराष्ट्र को सीधे दिए गए लाभों की संख्या 43 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

किसानों के लिए बड़े फैसले

मोदी सरकार ने समावेशी चेहरा दिया है. 60 प्रतिशत मंत्री एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से हैं. समाज के वंचित वर्गों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का प्रयास किया गया. देश का बजट किसानों के लिए 1,37,000 करोड़ रुपए हो गया है. 2009 के चुनाव में कहा गया था कि 80,000 करोड़ रुपए माफ किए गए. हालांकि, हमने 3,07,000 करोड़ रुपए सीधे खाते में दिए हैं. सिंचाई परियोजनाओं को लगभग 25,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं. एमएसपी में लगातार वृद्धि की गई है. चावल 2,303 रुपए हो गया है. दूध का उत्पादन 230 मिलियन टन हो गया है. 11 साल में शहद का निर्यात तीन गुना हो गया है. मोदी सरकार आने से पहले सोलर पंप 1 लाख से कम हुआ करते थे, लेकिन अब 10 लाख तक हो गए हैं. पहली बार सहकारिता मंत्रालय की शुरुआत की गई. सरकार राष्ट्रीय सहकारिता नीति भी लेकर आई. मोदी सरकार ने चीनी मिलों को वह मदद दी जो 50 साल में नहीं मिली थी. एनसीडीसी के जरिए चीनी मिलों को 55,000 करोड़ रुपए दिए गए.

महिलाओं पर खास फोकस

महिला शक्ति को लेकर स्थाई नीति लाई गई है, 33 फीसदी विधायक सांसद होंगे। नियंत्रण रेखा पर पहली बार महिला टुकड़ी तैनात करने का काम किया गया है. 73 फीसदी घर महिलाओं के नाम पर हैं. लखपति दीदी 3 करोड़ बनाई गई हैं, महाराष्ट्र ने 1 करोड़ बनाने का फैसला किया है. 90 लाख महिलाओं का बचत गट बनाया गया है और उन्हें एंगेज (रोजगार देकर व्यस्त) करने का काम किया गया है. मातृ मृत्यु दर 80 पर आ गई है.

युवाओं के लिए विशेष योजनाएं

सरकार युवाओं के बारे में सोचते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है. बुनियादी सिद्धांतों को बनाए रखते हुए शिक्षा को सार्वभौमिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. 8 नए आईआईएम बनाए गए हैं. 490 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं. 18-28 आयु वर्ग के 3 करोड़ बच्चों के ईपीएफओ खाते हैं. 12 लाख तक की राशि को कर मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. 2014 से पहले 5 शहरों में मेट्रो थी, लेकिन अब 23 शहरों में मेट्रो नेटवर्क है.

चौथे स्थान पर रहने वाली अर्थव्यवस्था

ऑपरेशन सिंदूर को स्वाभिमानी के नाम से जाना जाएगा. केंद्र सरकार ने रक्षा बलों के लिए 24,000 करोड़ रुपए तक की खरीद की है. आयुध कारखाने मुनाफे में हैं, हम निर्यात कर रहे हैं. 74 प्रतिशत एफडीआई रक्षा क्षेत्र से आया है. भारतीयों के महत्व को समझते हुए हमने ऐसा काम किया है. हमने वह कर दिखाया है जो जापान नहीं कर सका. हम चौथे स्थान पर रहने वाली अर्थव्यवस्था बन गए हैं. जल्द ही हम तीसरे स्थान पर रहने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. अर्थव्यवस्था में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. भारत की विकास दर सबसे अधिक होगी. इलेक्ट्रॉनिक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है और निर्यात में वृद्धि हो रही है. 51 प्रतिशत स्टार्टअप अब टियर 2 और 3 में जा रहे हैं, जो एक बड़ी सफलता है. पहले 74 एयरपोर्ट थे, अब 160 हैं. वंदे भारत 136 है, जल्द ही यह 400 हो जाएगा. यह देखा जा सकता है कि मुंबई और महाराष्ट्र का परिवर्तन मोदीजी की वजह से हुआ है. 40 साल से अटके प्रोजेक्ट भी खुल गए हैं. ऐसा कहते हुए फडणवीस एक प्रगतिशील और समावेशी सरकार देने के लिए मोदीजी और कैबिनेट को एक बार फिर से धन्यवाद कहा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version