मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर दादर स्थित मुंबई के विभिन्न कबूतर खानों को बंद मुंबई महानगर पालिका ने बंद करा दिया है. जैन समाज के लोग खासकर दादर पश्चिम स्थित कबूतर काने को बंद करने का उग्र विरोध कर रहे हैं. दूसरी तरफ कबूतरों की विष्ठा के कारण इंसानों में श्वसन से संबंधित बीमारियों के बढ़ने की आशंका को देखते हुए उच्च न्यायालय ने कबूतरों को दाना पानी देने पर पाबंदी के निर्णय को बरकरार रखा है.
बता दें कि मनपा प्रशासन ने दादर कबूतर खाने को बांस और ताड़पत्री / प्लास्टिक आदि से ढंक दिया था. लेकिन जैन समाज के लोगों ने बुधवार को मनपा द्वारा लगाई गई प्लास्टिक बांस आदि को उखाड़ कर फेंक दिया था. जैन समाज के उग्र विरोध के बीच इस मामले में कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. याचिका पर गुरुवार को फिर सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने कबूतरों की दाना पानी बंदी के आदेश को बरकरार रखा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version