बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का खूबसूरती के लोग आज भी उतने ही दीवाने हैं जितने 80-90 के दशक में  हुआ करते थे. हेमा खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारा भी है. ऐसा उनकी फिल्मों में बार-बार देखने को मिलता है. फिल्म की सीन के हिसाब से कई बार हेमा खुद निर्माता निर्देशक को बदलाव का सुझाव देती हैं. ऐसा ही एक वाकया उनकी सदाबहार फिल्म बागबान के दौरान देखने को मिला था. इस लोकप्रिय फिल्म में हेमा, बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थी. फिल्म में बिग बी ने राज मल्होत्रा का किरदार निभाया था तो वहीं हेमा उनकी पत्नी पूजा मल्होत्रा बनीं थी. एक साक्षात्कार के दौरान निर्माता रवि चोपड़ा और उनकी पत्नी रेणु चोपड़ा ने इस फिल्म के एक दृश्य के बारे में बताते हुए कहा कि हेमा ने उनसे कहा था कि सीन के लिए मेरा ब्लाउज थोड़ा टाइट रखना. यह सुन कर चोपड़ा दंपति को थोड़ी हैरानी हुई कि आखिर बिग बी जैसे बड़े कलाकार के साथ काम के दौरान हेमा जैसी सीनियर अभिनेत्री ऐसी मांग क्यों कर रही थी. क्योंकि दोनों इससे पहले ‘शोले’, ‘नसीब’, ‘त्रिशूल’, ‘अंधा कानून’, ‘छोटी सी बात’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘बाबुल’, ‘वीर जारा’ आदि फिल्मों में साथ काम कर चुके थे और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. लेकिन बाद में उन्हें काम के प्रति हेमा का समर्पण समझ में आया. दरअसल, सीन में हेमा को तैयार होते दिखाया गया था. उस दौरान अमिताभ पीछे से आते हैं और अपनी पत्नी की खूबसूरती की तारीफ करते हैं. ब्लाउज टाइट होने से हेमा को हुक बंद करने में परेशानी होती है तो वह अपने पति यानी बिग बी से मदद मांगती है. उस दौरान बिग बी के स्पर्श को सजीव बनाने के लिए हेमा ने वह मांग की थी. वह सीन फिल्म दा यादगार सीन बना. ऐसा दावा चोपड़ा दंपति ने किया.   

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version